फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का आएगा तीसरा भाग, कंगना रनौत और आर माधवन की होगी वापसी
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'तनु वेड्स मनु' की सफलता के बाद 4 साल बाद फिल्म का सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिर्टन' आया था। अब फिल्म के निर्देशन आनंद ने 'तनु वेड्स मनु' के तीसरे भाग पर मुहर लगा दी है।
दर्शक तीसरे भाग की मांग कर रहे हैं- निर्देशक
न्यूज 18 के साथ बातचीत में आनंद ने कहा, "हम शुरुआत में तीसरा भाग नहीं बनाने वाले थे, लेकिन ऐसा लगता है कि तनु और मनु की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। हम फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। दर्शक तीसरे भाग की मांग कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम 'तनु वेड्स मनु 3' में जल्द काम शुरू करेंगे। जैसे ही हमारे पास एक बढ़िया कहानी होगी, हम इसे बनाएंगे। कंगना-माधवन की वापसी होगी।"
एएल विजय की साइकोलॉजिकल थ्रिलर को लेकर भी चर्चा में कंगना-माधवन
कंगना और माधवन 8 साल बाद एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के लिए साथ आए हैं। फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं, जो पहले फिल्म 'थलाइवी' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में दूसरी बार निर्देशक के साथ काम करने के लिए कंगना काफी उत्सुक हैं। 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिर्टन' के बाद यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कंगना और माधवन के बीच तीसरा सहयोग है।