Page Loader
'इमरजेंसी' पर जारी विवाद के बीच कंगना का छलका दर्द, लिखा- मैं सबके निशाने पर हूं
'इमरजेंसी' पर जारी विवाद के बीच कंगना रनौत का छलका दर्द (तस्वीर: एक्स/kanganaranaut)

'इमरजेंसी' पर जारी विवाद के बीच कंगना का छलका दर्द, लिखा- मैं सबके निशाने पर हूं

Sep 04, 2024
07:53 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिख समुदाय के विरोध के बीच इस फिल्म की रिलीज टल गई है। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से इसकी रिलीज पर फिलहाल रोक लग गई है। 'इमरजेंसी' पर जारी विवाद के बीच अब कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नोट

मैं सबके निशाने पर आ गई हूं- कंगना

कंगना ने लिखा, 'मैं सबके निशाने पर आ गई हूं। मैं सोते हुए देश को जगाने की कीमत चुका रही हूं। वे नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि मैं चिंतित क्यों हूं।' उन्होंने लिखा, 'काश सभी लुटेरे और अपराधी भी इस शांत और सोई हुई पीढ़ी की तरह प्यार और स्नेह पाते, लेकिन जीवन की सच्चाई कुछ और ही है। चिंता मत करो, वे तुम्हारे पीछे आ रहे हैं।'

कंगना

कंगना ने कही ये बात

कंगना ने आगे लिखा, 'काश सीमा पर उस गरीब सैनिक को भी शांत रहने का समान विशेषाधिकार मिलता, काश उसे पक्ष लेने और पाकिस्तानियों/चीनियों को अपना दुश्मन मानने की जरूरत न होती। वह आपकी रक्षा कर रहा है। काश वह युवती जिसका अपराध केवल इतना था कि वह सड़क पर अकेली थी और उसके साथ बलात्कार किया गया, वह शायद एक सज्जन और दयालु व्यक्ति होती जो मानवता से प्यार करती थी, लेकिन क्या उसकी मानवता का बदला चुकाया गया?'

विवाद

फिल्म को लेकर क्या है विवाद?

शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 'इमरजेंसी' पर सिख समुदाय को हत्यारा दिखाने का आरोप लगाया है। यह फिल्म 1975 में देश में लगी इमरजेंसी और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक सिख द्वारा की गई हत्या को दिखाती है। 'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट