Page Loader
कंगना रनौत ने 'पद्मावत' में दीपका पादुकोण की भूमिका को बताया 'बेकार', निकाली ये कमी
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकाेण पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने 'पद्मावत' में दीपका पादुकोण की भूमिका को बताया 'बेकार', निकाली ये कमी

Jan 17, 2025
05:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ समय से फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर फिल्म में कंगना के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में कंगना ने दीपिका पादुकोण की हिट फिल्मों में शुमार 'पद्मावत' पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में दीपिका का किरदार बेकार था। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं कंगना।

प्रस्ताव

दीपिका से पहले कंगना को मिला था फिल्म का प्रस्ताव

कंगना ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया, "मेरे पास 'पद्मावत' का भी प्रस्ताव आया था। मैंने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछा था 'सर आपकी जो स्क्रिप्ट है, वो मुझे मिल जाएगी तो अच्छा है। इस पर संजय लीला भंसाली ने कहा कि मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं देता।" कंगना ने बताया कि भंसाली के इस जवाब के बाद उन्होंने उनसे फिल्म में हीरोइन की भूमिका के बारे में पूछा।

तंज

"दीपिका फिल्म में बस तैयार ही हो रही थीं"

कंगना कहती हैं, "मैंने उनसे पूछा, 'तो सर हीरोइन का रोल क्या है?' इस पर संजय ने बताया कि हीरोइन का रोल सिर्फ इतना है कि हीरो उसको पहली बार मिरर में देखता है और वो तैयार हो रही होती है। जब मैंने फिल्म देखी तो मुझै उनकी बात पर विश्वास हो गया। दीपिका पूरी फिल्म में बस तैयार हो रही थीं। बॉलीवुड में महिलाओं के लिए पर्याप्त भूमिकाओं की कमी है। अच्छे निर्देशक महिलाओं को बढ़िया किरदार नहीं देते।"

फिल्म 

'पद्मावत' में दीपिका ने निभाया था ये किरदार

'पद्मावत' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें दीपिका के साथ रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। इसमें उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था। 'पद्मावत' हिट साबित हुई थी। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 572 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने 4 फिल्मफेयर पुरस्कार और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

चर्चा में फिल्म

'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं कंगना

कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म देख उनके प्रशंसकों ने उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार का दावेदार बताया है। कंगना इसमें इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह कंगना के करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने खुद ही किया। इसकी निर्माता और लेखक भी वो ही हैं। अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं।