कंगना मानती थीं आमिर खान को सच्चा दोस्त, ऋतिक की वजह से आई रिश्ते में दरार
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वह आमिर खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अभिनेत्री ने इसके पीछे की वजह ऋतिक रोशन संग हुई अपनी कानूनी लड़ाई को बताया है।
कंगना ने साझा किया 'सत्यमेव जयते' का वीडियो
मंगलवार को कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें वह 'सत्यमेव जयते' के एक एपिसोड में आमिर के साथ बातचीत करते हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह बता रही हैं कि कैसे एक युवा लड़की को आइटम नंबर पर डांस करते हुए देखने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में आइटम गानों को ना कहने का फैसला ले लिया था। इस एपिसोड में उनके साथ दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं।
ऋतिक से कानूनी लड़ाई के बाद टूटी दोस्ती- कंगना
कंगना ने इंस्टाग्राम पर साझा किए वीडियो के साथ लिखा, 'वास्तव में मुझे कभी-कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, जाने कहां गए वो दिन।' कंगना ने लिखा, 'एक बात निश्चित है कि उन्होंने (आमिर) मुझे सलाह दी और मेरी सराहना भी की, लेकिन वो ऋतिक के मुझ पर कानूनी मामला करने से पहले था।' उन्होंने ऋतिक के प्रति वफादारी दिखाई और यह मामला एक महिला के खिलाफ पूरी इंडस्ट्री का हो गया।
कंगना और ऋतिक के बीच क्यों हुआ विवाद?
कंगना और ऋतिक के बीच का विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेत्री ने अभिनेता को 'सिली एक्स' कहकर संबोधित किया। इसके बाद ऋतिक ने कंगना के खिलाफ 29 पेज का शिकायती पक्ष पुलिस को सौंपा और दोनों ने एक-दूसरे को लीगल नोटिस भेज दिए। 2020 में जब ऋतिक की उनके खिलाफ FIR साइबर सेल में स्थानांतरित हुई तो कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि ऋतिक को आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि अक्सर कंगना ऋतिक पर निशाना साधती रहती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना अब जल्द ही पी. वसु की 'चंद्रमुखी 2' में दिखाई देंगी, जो तमिल हॉरर कॉमेडी 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। इसके बाद वह पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, जिसमें अभिनय के साथ उन्होंने निर्देशन की कमान भी संभाली है। 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े समेत कई सितारे शामिल हैं। इसके अलावा वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा', 'तेजस' और 'सीता - द इंकार्नेशन 'का भी हिस्सा हैं।