
कंगना रनौत की 'टीकू वेड्स शेरू' का प्रोमो वीडियो जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' सुर्खियों में है।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि यह कंगना रनौत के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी अवनीत कौर के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने 'टीकू वेड्स शेरू' का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें नवाज (शेरू) अपना परिचय देते नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
टीकू वेड्स शेरू
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साझा किया वीडियो
नवाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'टीकू वेड्स शेरू' का प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शेरू मिया की तो बात ही कुछ अलग है। मोस्ट डिजायरेबल बैचलर ऐसे ही थोड़ी ना कहता है। देखे इनकी रोलरकोस्टर जर्नी ऑफ लव, जल्दी ही।'
नवाज के ट्वीट को कंगना ने रि-ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिंगल ध्यान दें... मोस्ट एलिजिबल बैचलर यहां है।'
'टीकू वेड्स शेरू' के अब तक कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Attention Singles… most eligible bachelor is here 🥰♥️ https://t.co/lSJyp6mvxn
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 21, 2023