Page Loader
कंगना रनौत की 'तेजस' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई 
'तेजस' पहले दिन कर सकती है इतना कारोबार (तस्वीर: एक्स/@KanganaTeam)

कंगना रनौत की 'तेजस' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई 

Oct 27, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। वह पिछले लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'तेजस' के प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं, जो आज (27 अक्टूबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों की बढ़िया प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन 'तेजस' की कमाई के पहले दिन आंकड़े देखकर लग रहा है कि फिल्म को दर्शकों द्वारा नकार दिया जाएगा। फिल्म की कमाई पहले दिन से ही लाखों में सिमट जाएगी।

बॉक्स ऑफिस

'तेजस' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के अनुसार, 'तेजस' अपनी रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर महज 50 लाख रुपये का कारोबार कर सकती है। हालांकि, वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 'तेजस' रिलीज के तुरंत बाद मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

तेजस

एडवांस बुकिंग में भी 'तेजस' का बुरा हाल

'तेजस' की एडवांस बुकिंग का हाल भी बुरा है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के अब तक सिर्फ 2,600 टिकट ही बिके हैं। ऐसे में पहले दिन 'तेजस' का अच्छी कमाई करना मुश्किल है। अगर ये बुकिंग वीकेंड तक नहीं बढ़ी तो 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाएगी। इसमें कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मारवाह ने किया है।