
कंगना रनौत की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन, भावुक अभिनेत्री ने लिखा- वो असाधारण महिला थीं
क्या है खबर?
कंगना रनौत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, उनकी नानी इंद्राणी ठाकुर इस दुनिया में नहीं रहीं। अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को यह दुखद समाचार सुनाया है।
उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे उनकी नानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
कंगना ने बताया कि उनके नानी के निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
आइए जानें कंगना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
श्रद्धांजलि
कृपया उनके लिए प्रार्थना करें- कंगना
कंगना ने शुक्रवार, 8 नवंबर को अपनी दादी को खो दिया। उन्होंने शनिवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ ये दिल दहला देने वाली खबर साझा की।
अभिनेत्री ने लिखा, 'कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हुआ। सारा परिवार शोक में है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।'
कंगना ने नानी के साथ ली गई अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें देख उनके प्रशंसकों का दिल भी पिघल गया है।
भावुक
कंगना ने लिखा- मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं
कंगना ने अपनी नानी के साथ अपनी एक दूसरी तस्वीर साझा कर लंबा-चौड़ा नोट साझा किया।
उन्होंने लिखा, 'मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं। उनके 5 बच्चे थे। नाना जी के पास सीमित संसाधन थे फिर भी उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चों को अच्छे संस्थानों में उच्च शिक्षा मिले और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी शादीशुदा बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना खुद का करियर बनाएं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें और पोस्ट
Kangana Ranaut about her Nani Indira Thakur ji as she passed away last night #Kanganaranaut pic.twitter.com/3qjKgQ18Zr
— Kangana Insta Update 2 (@KR_Insta2) November 9, 2024
समानता
अपनी नानी पर गई हैं कंगना
कंगना लिखती हैं, 'मेरी नानी की बेटियों को सरकारी नौकरी मिली, जो उस समय के हिसाब से एक दुर्लभ उपलब्धि थी। महिलाओं समेत उनके सभी 5 बच्चे अपने पैरों पर खड़े थे और मेरी नानी को अपने बच्चों के करियर पर गर्व था।'
कंगना ने नानी के साथ अन्य तस्वीर साझा कर लिखा, 'हम अपनी नानी जी के बहुत आभारी हैं, मेरी नानी जी 5 फीट 8 इंच लंबी थीं। मुझे कद-काठी और सबकुछ उनसे विरासत में मिला।'
साहस
100 साल से ज्यादा थीं कंगना की नानी की उम्र
कंगना के मुताबिक, उनकी नानी इतनी स्वस्थ और जीवंत थीं कि 100 साल से ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी वह अपना सारा काम खुद करती थीं। कुछ दिन पहले ही उनकी नानी अपना कमरा साफ कर रही थीं और तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया। वह अचानक बिस्तर पर आ गईं।
कंगना ने बताया कि उन्होंने एक शानदार जीवन जिया और सभी के लिए एक प्रेरणा बन गईं। कंगना लिखती हैं, 'वह हमेशा हमारे DNA और हमारी शक्ल-ओ-सूरत में रहेंगी।'
जानकारी
फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की राह देख रहीं कंगना
कंगना की मां आशा रनौत एक सरकारी स्कूल टीचर हैं, जबकि उनके पिता अमरदीप रनौत बिजनसमैन हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो अभिनेत्री की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज की बाट जोह रही है। इसमें वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।