रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई अजय की 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया'
क्या है खबर?
अजय देवगन अपनी फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर लाइम लाइट में हैं। यह फिल्म 13 अगस्त को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।
अब जानकारी सामने आई है कि अजय की यह वॉर ड्रामा फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही लीक हो चुकी है।
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है।
जानकारी
फिल्म का पायरेटेड वर्जन कई साइट्स पर है उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' का फुल एचडी वर्जन कई वेबसाइटों पर मुफ्त में उपलब्ध है।
बताया जा रहा है कि रिलीज के कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी। तमिल रॉकर्स और टेलीग्राम सहित कई साइट्स पर फिल्म का पायरेटेड वर्जन फ्री में लोग डाउनलोड करके देख रहे हैं।
फिल्म का लीक होना मेकर्स के लिए चिंता का विषय है क्योंकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ता है।
ऑनलाइन लीक
ये फिल्में भी ऑनलाइन हुई थीं लीक
यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई हो। कुछ दिन पहले 'मिमी' ऑनलाइन लीक हो गई थी।
ऑनलाइन लीक होने के चलते कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' को चार दिन पहले रिलीज करना पड़ा था।
इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट पर लीक हो गई थी। 'सरदार का ग्रैंडसन' और 'मुंबई सागा' को भी पायरेसी का सामना करना पड़ा था।
कहानी
जानिए फिल्म की कहानी के बारे में
फिल्म में अजय भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक की भूमिका में नजर आए हैं। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में वह भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे।
पाकिस्तान के हमले से भुज का एयरबेस नष्ट हो जाता है। अजय (विजय) पास के गांव की महिलाओं की मदद से इसका पुननिर्माण करते हैं।
फिल्म की कहानी भुज पर हमले और इसके पुननिर्माण के इर्दगिर्द घूमती है। विपरीत परिस्थितियों में अजय मिशन को अंजाम देते दिखे हैं।
जानकारी
फिल्म में दिखे हैं ये कलाकार
इस फिल्म में अजय के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर और एमी विर्क अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
फिल्म में संजय को रणछोड़दास पग्गी के दमदार किरदार में दिखाया गया है। शरद ने अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है।
एमी विर्क ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह बाज के किरदार से खुद को साबित किया है। वह अपने किरदार में गंभीर दिखे हैं। सोनाक्षी और नोरा का प्रदर्शन औसत रहा है।