Page Loader
कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी

कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

Jun 21, 2023
12:21 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 'चंद्रमुखी 2' उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। इसमें वह तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ नजर आएंगी। 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'चंद्रमुखी 2' 2005 में आई रजनीकांत की तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

कंगना

चंद्रमुखी नामक डांसर की भूमिका निभाएंगी कंगना 

'चंद्रमुखी 2' का निर्देशन पी वासु ने किया है। इसमें राघव और कंगना के अलावा वडिवेलु, राधिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, सुभिक्षा कृष्णन, रवि मारिया, कार्तिक श्रीनिवासन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। 'चंद्रमुखी 2' का निर्माण लाइका फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा। खबरों की मानें तो फिल्म में कंगना एक विश्व प्रसिद्ध डांसर की भूमिका अदा करेंगी। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, मलायलम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।