कंगना ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर सहित इन हस्तियों को दी चुनौती, करवाएं ड्रग टेस्ट
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से कंगना रनौत को बहुत ठेस पहुंची है। वह दो महीनों से सुशांत को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में साथ दे रही हैं। इसके अलावा उनका कहना है सुशांत की मौत में करण जौहर और महेश भट्ट जैसी हस्तियां भी जिम्मेदार हैं।
अब इस मामले में ड्रग एंगल सामने के बाद कंगना कई ट्वीट्स में कह रही हैं कि ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियां ड्रग्स लेती हैं। कुछ लोगों के टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं।
ट्वीट
कंगना ने अपने ट्वीट में किया प्रधानमंत्री ऑफिस को टैग
कंगना ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से निवेदन करती हूं कि वह ड्रग्स टेस्ट के अपना ब्लड सैंपल दें। अफवाह है कि ये लोग कोकिन के आदि हैं। मैं चाहती हूं कि वह इन अफवाहों का खंडन करें। अगर ये लोग क्लीन सैप्लस देदें तो लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।'
कंगना ने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ऑफिस को भी टैग किया है।
ट्विटर पोस्ट
ड्रग टेस्ट पर कंगना का ट्वीट
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
ड्रग्स
99 प्रतिशत हस्तियां करती हैं ड्रग्स का इस्तेमाल- कंगना
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एंट्री होने के बाद से ही कंगना ने बॉलीवुड की हस्तियों पर गंभीर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं।
उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं।
कंगना का कहना है कि बॉलीवुड पार्टियों में खुलेआम ड्रग्स, कोकिन और गांजे का सेवन किया जाता है।
जवाब
रवीना टंडन ने दिया कंगना को जवाब
अब रवीना ने कंगना का नाम लिए बिना अपने एक ट्वीट में उन्हें जवाब देते हुए लिखा, '99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं। यह बयान सभी के लिए जेनरिक डिस्क्रिप्शन तो नहीं है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'लोग समझदार हैं और वह अच्छे बुरे में अंतर जानते हैं। कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और बुरे लोग हैं।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए रवीना टंडन का ट्वीट
Globally,99 % of judges,politicians,babus,officials,cops are corrupt.This statement cannot be a generic description for all.People are intelligent.They can differentiate between good/ bad.Few bad apples cannot spoil a basket.Likewise our industry also has the good and the bad. https://t.co/2sicSRZaAP
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 1, 2020
मदद
NCB को बयान देने के लिए तैयार हैं कंगना
कंगना ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में कहा था कि वह ड्रग्स मामले में NCB की मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए पहले उन्हें केंद्रिय सरकार की ओर से प्रोटेक्शन चाहिए।
कंगना ने कहा इस जांच में न सिर्फ उनके करियर को, बल्कि उनकी जान को भी खतरा है। उन्होंने यह लिखा था कि सुशांत बॉलीवुड के कुछ रहस्य जान गया था इसीलिए उसे मार दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
NCB के लिए कंगना का ट्वीट
I am more than willing to help @narcoticsbureau but I need protection from the centre government, I have not only risked my career but also my life, it is quiet evident Sushanth knew some dirty secrets that’s why he has been killed.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
व्हाट्सऐप चैट
रिया की व्हाट्सऐप चैट वायरल होने के बाद मचा हंगामा
हाल ही में रिया चक्रवर्ती की कुछ व्हाट्सऐप चैट सामने आई हैं, जो बात की ओर इशारा करती हैं कि उनका ड्रग्स से कनेक्शन है। इसके बाद से ही इस मामले में NCB की एंट्री हुई।
मंगलवार को इसी सिलसिले में ED ने घंटों तक गोवा के बिजनेसमैन गौरव आर्या से भी पूछताछ की। उन्हें एक ड्रग डीलर भी बताया जा रहा हैं।
जबकि आज लगातार दूसरे दिन CBI रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है।