
'इमरजेंसी': कंगना रनौत की मिली जान से मारने की धमकी, अभिनेत्री ने पुलिस से मांगी मदद
क्या है खबर?
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' इन दिनों चर्चा में है। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कंगना की अदाकारी देख दर्शक उनके मुरीद हो गए।
फिल्म की रिलीज से पहले इस पर विवाद खड़ा हो गया है। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म में सिखों की छवि को गलत तरीके से पेश किया है।
यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सिख समुदाय की ओर से कंगना को जान से मारने की धमकियां मिली हैं।
वीडियो
कंगना ने मांगी पुलिस से मदद
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पंजाबी व्यक्ति कंगना को धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी अभिनेता एजाज खान भी दिखाई दे रहे हैं।
कंगना ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और मुंबई पुलिस से मदद मांगी। उन्होंने लिखा, 'मुंबई पुलिस कृपया इस पर ध्यान दें।'
'इमरजेंसी' की बात करें तो यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Please look in to this @DGPMaharashtra @himachalpolice @PunjabPoliceInd https://t.co/IAtJKIRvzI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2024