
'रामायण' में रणबीर कपूर: कंगना रनौत ने पूछा- ये कैसा कलयुग है?
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्म 'आदिपुरुष' चर्चा में है। इसके अलावा बीते कुछ दिनों से रामायण पर आधारित एक और फिल्म सुर्खियां बटोर रही है।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'रामायण' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को राम और सीता की भूमिका के लिए चुना गया है।
यह खबर सामने आते ही लोग इस कास्टिंग पर उंगली उठाने लगे।
अब कंगना रनौत ने भी राम के किरदार के लिए रणबीर पर निशाना साधा है।
मामला
कास्टिंग पर फूटा लोगों का गुस्सा
चर्चा है कि कन्नड अभिनेता यश इसमें रावण का किरदार निभा सकते हैं।
जैसे ही फिल्म में रणबीर और आलिया को कास्ट करने की खबरें आईं तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पहले फिल्म में साई पल्लवी के सीता बनने की खबरें आई थीं। ऐसे में लोगों ने पूछा कि साई को फिल्म से क्यों हटाया गया।
कुछ लोगों ने 'ब्रह्मास्त्र' का हवाला देते हुए कहा कि वे इस जोड़ी को नहीं देखना चाहते हैं।
बयान
कंगना ने रणबीर को कहा भला-बुरा
कंगना रनौत ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में इस मामले में बिना नाम लिए रणबीर को काफी भला-बुरा कहा।
उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मुझे पता चला है कि एक पतला सफेद चूहा, जिसे थोड़े सन टैन और अंतरआत्मा की जरूरत है, जो घिनौना PR करने, लड़कियों को धोखा देने और ड्रग की लत के लिए जाना जाता है। उसे एक ट्रायलॉजी (जिसे किसी ने नहीं देखा) में शिवा बनने के बाद अब राम बनने की सनक सवार है।'
बयान
ये कैसा कलयुग है- कंगना
कंगना ने आगे लिखा, 'दक्षिण का एक युवा सितारा, जो खुद के दम पर बना है, जो पारंपरिक है और वाल्मिकी जी के अनुसार राम के चित्रण जैसा दिखता है। उसे रावण की भूमिका दी जा रही है। ये कैसा कलयुग है? कोई फीका दिखने वाला, ड्रग का लती, राम की भूमिका में नहीं दिखता चाहिए। जय श्री राम।'
बता दें कंगना हमेशा से रणबीर और आलिया पर खुलकर कड़वे शब्दों के बाण चलाती रही हैं।
सीता
'सीता: द इनकार्नेशन' में सीता बनेंगी कंगना
कंगना भी रामायण पर आधारित एक फिल्म का हिस्सा हैं। वह अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता: द इनकार्नेशन' में सीता की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म की भी लंबे समय से चर्चा है।
फिल्म को 'बाहुबली' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। इस फिल्म में रामायण की कहानी को सीता के दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा।
2021 में इस फिल्म का ऐलान हुआ था। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।