
कंगना की तारीफ में सोमी अली ने झुकाया सिर, अभिनेत्री बोलीं- मेरे पास तुम्हारी सच्चाई है
क्या है खबर?
कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री इंडस्ट्री के भीतर चल रही राजनीति से लेकर नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं।
कंगना अपने बयानों के चलते कई बार मुसीबत में भी पड़ जाती हैं, लेकिन वह अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं हटतीं।
इसी बीच अब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कंगना की जमकर तारीफ की है, जिस पर अभिनेत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है।
विस्तार
कंगना ने कही ये बात
कंगना ने ट्विटर पर सोमी के हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सोमी अपना सिर झुकाकर कंगना की तारीफों के पुल बांधती नजर आ रही हैं।
ऐसे में कंगना ने आभार जताते हुए लिखा, 'मेरे पास उन लोगों के पंख और आत्मा हैं, जो मेरे सामने चुपचाप सहते रहे। मेरे पास तुम्हारी आवाज है, जो कभी नहीं उठी। मेरे पास तुम्हारी सच्चाई है जो कभी नहीं बताई गई।'
बयान
बिना घबराए अपनी बात कह देती हैं कंगना
कंगना की ओर से साझा किए गए वीडियो में सोमी कहती हैं, "मैं आपके आगे सिर झुकाती हैं। कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो कभी चुप नहीं रहतीं। वह हमेशा सच बोलती हैं और सच को सच की तरह पेश करती हैं।"
सोमी का कहना है कि कंगना अपने साथ नाइंसाफी होने पर कुछ भी बोलने से नहीं हिचकिचाती और बिना घबराए कैमरे के सामने आकर अपनी बात रखती हैं इसलिए वह उनकी बहुत इज्जत करती हैं।
ट्विटर पोस्ट
क्या कहना है सोमी अली का?
I have the wings and the spirit of those who suffered silently before me, I have your voice that was never raised I have your truth that was never told 🙏 pic.twitter.com/oiBb16Ggy5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2023
बयान
सच बोलने वाले को इंडस्ट्री नहीं करती पसंद- सोमी
दरअसल, सोमी ने कंगना का BBC के साथ एक इंटरव्यू देखा था, जो उन्हें काफी पसंद आया। कंगना ने जिस तरह से खुद को तैयार किया था और इंडस्ट्री को लेकर बात की वह सोमी को अच्छी लगी थी।
सोमी ने कहा कि कंगना हर बात को साफ-साफ बोल देती हैं। उन्होंने सच को सच ही बोला इसलिए मैं उन्हें बहुत मानती हूं क्योंकि सच बोलने वाले को इंडस्ट्री के लोग पसंद नहीं करते हैं।
विस्तार
कौन हैं सोमी अली?
सोमी पाकिस्तान मूल की पूर्व अभिनेत्री हैं, जो सलमान को काफी पसंद करती थी और इसलिए 16 साल की उम्र में भारत आ गई थीं।
90 के दशक में अभिनेत्री ने सलमान को डेट किया था और दोनों काफी समय तक साथ रहने के बाद अलग हो गए थे। इसके बाद अभिनेत्री फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं।
हालांकि, अब पिछले कुछ समय में सोमी ने सलमान पर धोखा देने और मारपीट करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आगामी फिल्में
कंगना की आगामी परियोजनाएं
कंगना अब जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कंगना हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का भी हिस्सा हैं, जो सितंबर में गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा अभिनेत्री 'तेजस' और नोटी बिनोदिनी की बायोपिक में भी दिखाई देंगी।