
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अभिनेता पर लगाए बदतमीजियां करने के आरोप
क्या है खबर?
पाकिस्तान मूल की पूर्व अभिनेत्री सोमी अली ने एक बार फिर अभिनेता सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, 90 के दशक में सलमान और सोमी एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। आठ साल तक साथ रहने के बाद अचानक दोनों की राहें अलग हो गईं।
तब से लेकर अब तक सोमी ने अभिनेता पर कई तरह के इल्जाम लगाए हैं।
एक बार भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नहीं, बल्कि कई पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती बताई है।
जवाब
सोमी ने ट्रोल्स को दिया जवाब
जब कभी भी अभिनेत्री, सलमान के खिलाफ कुछ बोलती थीं या पोस्ट करती थीं, तब नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करते हुए एक ही सवाल पूछते थे, 'आपको ये सारी बातें बताने में इतना वक्त क्यों लग गया?'
अभिनेत्री ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा, 'यह कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है। 90 के दशक की शुरुआत से लेकर 1999 तक, किसी भी पत्र-पत्रिकाओं को खंगालकर देख लें। उसमें आपको मेरे और सलमान के बारे में कोई न कोई आर्टिकल मिल जाएगा।'
सोमी अली
"यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं"
सोमी आगे लिखती हैं, 'लोगों को लगता है कि मैं पब्लिसिटी पाने के लिए सलमान पर झूठे इल्जाम लगाती हूं। आपको बता दूं, मुझे अमेरिका के दो पूर्व राष्ट्रपतियों- बराक ओबामा और जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से पुरस्कार मिल चुका है। मुझे अपने NGO के लिए काफी सराहना मिल चुकी है और फेमस होने के लिए सलमान के नाम की कोई जरूरत नहीं है। क्या सलमान, अमेरिका के दोनों पूर्व राष्ट्रपतियों से बड़े हैं?'
आरोप
सलमान पर लगाया हिंसा का आरोप
सलमान पर आरोप लगाते हुए सोमी लिखती हैं, 'सलमान ने मेरे NGO पर बनी वेब सीरीज 'फाइट और फ्लाइट' पर बैन लगवाने की पूरी कोशिश की थी। न्यूयॉर्क में मौजूद उनके वकील ने मुझे धमकी भरे मेल भी भेजे थे। जब मैं मुंबई में रहती थी, तब सलमान मुझे गालियां दिया करते थे। मेरी हाउसहेल्पर ने एक दिन मुझे रोते हुए भी देखा था। उसने मेरी चीखें सुनकर सलमान से यह तक कहा था कि वह मुझे मारना बंद करें।'
जानकारी
कौन हैं सोमी?
सोमी पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। वह सलमान को बहुत पसंद करती थीं और इसलिए 16 साल की उम्र में उनसे शादी करने मुंबई आ गई थीं। हालांकि, 1999 में यह रिश्ता पूरी तरह खत्म हो गया, जिसके बाद सोमी वापस अमेरिका लौट गईं।
जानकारी
क्यों हुआ था सोमी और सलमान का ब्रेकअप?
सोमी ने सलमान संग अपने ब्रेकअप पर कहा था, "अगर आप अपने साथी से नाखुश हैं तो रिश्ते को जबरदस्ती खींचने का कोई मतलब नहीं। जब बार-बार आपको उसकी तरफ से सिर्फ और सिर्फ दुख मिल रहा हो तो अलग होने का फैसला लेना जरूरी हो जाता है।"
उन्होंने बोला था, "समाज क्या कहेगा, यह चिंता न करते हुए एक ऐसा फैसला लें, जो आपके लिए सही हो। रिश्ते में प्यार के साथ विश्वास, इज्जत और समझदारी होना जरूरी है।"