कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' का सीक्वल तैयार, निर्देशक बोले- पैसा नहीं, बस प्यार कमाना है
आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं। वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल का चलन खूब फूल-फूल रहा है। यही वजह है कि जल्द ही कई सीक्वल फिल्में बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। इस फेहरिस्त में अब कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' का नाम भी जुड़ गया है। खुद फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने 'क्वीन 2' पर बात की। विकास पिछली बार फिल्म 'गणपत' लेकर आए थे।
तैयार हो गई फिल्म की कहानी
न्यूज 18 से विकास से जब सीक्वल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "क्वीन की रिलीज को 10 साल होने जा रहे हैं, लेकिन जितनी संख्या में लोग मुझसे 'क्वीन 2' के बारे में पूछते रहते हैं, मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी यह फिल्म कल ही रिलीज हुई हो। हालांकि, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने वास्तव में अपनी कहानी लिखने का काम पूरा कर लिया है, इसलिए अब सीक्वल बनना चाहिए।"
सीक्वल की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं निर्देशक
विकास ने यह भी बताया कि वह 'क्वीन 2' को लेकर दर्शकों की तरफ से कितना दबाव महसूस कर रहे हैं। वह बोले, "दरअसल, क्वीन ने लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ा दीं। इसने स्तर काफी ऊंचा कर दिया है। हालांकि, मुझे भरोसा था कि सीक्वल से मुझे फायदा होगा और यह दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरेगा।" उन्होंने कहा, "मैं जल्दबाजी नहीं चाहता था और ना ही एक औसत दर्जे की स्क्रिप्ट लिखकर कहानी के साथ समझौता करना चाहता था।"
निर्देशक बोले- 4 साल पहले बना चुका होता सीक्वल
निर्देशक बोले, "अगर मुझे सीक्वल से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव महसूस नहीं होता तो मैं इसे 4 साल पहले ही सिर्फ पैसों के लिए बना चुका होता।" वह बोले, "ना शोहरत, ना पैसा, बस प्यार। मुझे पता था कि इससे मुझे पैसे मिलेंगे क्योंकि क्वीन एक तरह से पैसा कमाने वाली है, लेकिन मैंने सोचा हुआ था कि जब तक हमें ऐसी कहानी नहीं मिल जाती जो क्वीन जितनी ही प्रभावशाली हो, हम सीक्वल नहीं लाएंगे।"
'क्वीन' ने कमाए थे 100 करोड़ रुपये
'क्वीन' के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। 12 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए थे। 7 मार्च काे फिल्म अपनी रिलीज के 10 साल पूरे करने जा रही है। 'क्वीन' की सादगी और सरलता सीधे जिंदगी से आई है। यह असल में हमारे आस-पास के लोगों के दुख, दर्द, खुशियों और चालाकियों की कहानी है। फिल्म में रानी बनीं कंगना ने कमाल का काम किया था।