Page Loader
'बिग बॉस 18' में आएंगी कंगना रनौत, प्रोमो जारी; कब और कहां देख पाएंगे यह एपिसोड? 
'बिग बॉस 18': प्रतियोगियों की क्लास लगाने आ रहीं कंगना रनौत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

'बिग बॉस 18' में आएंगी कंगना रनौत, प्रोमो जारी; कब और कहां देख पाएंगे यह एपिसोड? 

Dec 31, 2024
05:04 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' शुरुआत से सुर्खियों में छाया हुआ है। सलमान खान इस शो की मेजबानी कर रहे हैं। शो में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए प्रोमो में जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत तमाम प्रतियोगियों की क्लास लगाती नजर आ रही हैं।

प्रोमो वीडियो

'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं कंगना

ज़ी स्टूडियोज़ ने 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस नए साल की पूर्व संध्या पर कंगना रनौत ने 'बिग बॉस' के घर में आपातकाल की घोषणा की।' इस एपिसोड को आप आज (31 दिसंबर) रात 10 बजे जियो सिनेमा और कर्लस टीवी पर देख सकते हैं। बता दें कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो