कंगना रनौत ने कसा महादेव ऐप घोटाले में फंसे सितारों पर तंज, बोलीं- सुधर जाओ
कंगना रनौत अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं तो अब उन्होंने महादेव ऐप मामले में फंसे सितारों पर तंज कसा है। कंगना ने घोटाले में जिन सितारों के नाम सामने आए हैं, उन पर निशाना साधते हुए पोस्ट साझा किया है। अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें भी ऐप का विज्ञापन करने के लिए मोटी रकम दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सितारों को सुधरने की सलाह दी है।
क्या है महादेव ऐप घोटाला?
महादेव ऐप पर पोकर, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट सहित कई तरह के खेलों पर सट्टेबाजी की जाती है। सट्टे का पैसा बेनामी खातों से जमा होता है और खिलाड़ियों को भी इसी तरह से रकम दी जाती है। इस ऐप को दुबई में रह रहे रवि उरप्ल और सौरभ चंद्राकर चला रहे थे, जहां पर सट्टेबाजी वैध है। हालांकि, भारत में सट्टेबाजी गैरकानूनी है। 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस 5,000 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया था।
क्या कहना है कंगना का?
कंगना ने एक खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया है, जिसमें 34 सितारों के इस महादेव ऐप घोटाले में नाम सामने आने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा, 'ये विज्ञापन मेरे पास 1 साल में 6 बार आया था। हर बार ये नए प्रस्ताव के साथ फीस में कुछ करोड़ रुपये बढ़ा देते थे ताकि मैं हां बोल दूं, लेकिन मैंने हर बार मना कर दिया। ये नया भारत है, सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे।'
इन हस्तियों के नाम आए सामने
इस घोटाले में ED को 34 हस्तियों के खिलाफ सबूत मिले हैं, जिन्होंने इस साल फरवरी में कंपनी के प्रमुख सौरभ की शादी और बीते साल सितंबर में हुई कंपनी की पार्टी में प्रस्तुति दी थी। इन हस्तियों में टाइगर श्रॉफ, कपिल शर्मा, हिना खान, सोनू सूद, नेहा कक्कड़, सोनाक्षी सिन्हा, सनी लियोनी, भारती सिंह, नुसरत भरूचा, रणबीर कपूर, पुलकित सम्राट, हुमा कुरैशी जैसे नाम शामिल हैं, वहीं श्रद्धा कपूर को हाल ही में ED ने समन भेजा था।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना
कंगना की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' सिनेमाघरों में लगी हुई है, जिससे उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा है। इसके बाद कंगना फिल्म 'तेजस' में वायुसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। वह फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं, जिसके उन्होंने निर्देशन की कमान भी संभाली है। ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अभिनेत्री नोटी बिनोदिनी की बायोपिक में भी दिखाई देने वाली हैं।