कंगना रनौत राजनीति से क्यों जुड़ीं? बोलीं- अब समय जनता के लिए लड़ाई लड़ने का है
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उन्होंने अभिनय जगत से सियासत का रुख जो कर लिया है। कंगना भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में उतरी हैं और इन दिनों खूब अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं।
इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह राजनीति जगत का हिस्सा क्यों बनीं।
आइए जानते हैं फिल्मों से राजनीति की ओर कदम बढ़ाने पर क्या बोलीं कंगना।
कारण
कंगना भाजपा में क्यों हुईं शामिल?
हिन्दुस्तान टाइम्स से कंगना ने कहा, "राजनीति में शामिल होना पिछले कुछ सालों से मेरे मन में था। लोगों ने मुझे इतनी सफलता दिलाई और अब समय आ गया है कि मैं उनके कल्याण के लिए लड़ूं।"
उन्होंने कहा, "वेतन समानता और महिला सशक्तिकरण का मुद्दा उठाने से लेकर अब लोगों के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। इसके लिए मुझे एक बड़े मंच की जरूरत थी। लिहाजा मेरे लिए भाजपा के साथ जुड़ना स्वाभाविक था।'
दिल की बात
अपने रोल माॅडल के बारे में कंगना ने कही ये बात
जब कंगना से पूछा गया कि उनका रोल मॉडल कौन है तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं स्वामी विवेकानंद की प्रशंसा करती हूं या कहें कि उनकी प्रशंसक हूं, जिन्होंने मुझमें राष्ट्रवाद की भावना पैदा की और सद्गुरु जी, जिन्होंने मुझे कर्मयोगी बनने के लिए प्रेरित किया। एक और व्यक्ति हैं, जिन्होंने मेरे मन, मेरी सोच और मेरे दृष्टिकोण को प्रभावित किया, वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।"
बता दें कि कंगना कई मौकों पर मोदी की तारीफ कर चुकी हैं।
वादा
मैं संसद में मंडी के लोगों की आवाज बनूंगी- कंगना
एक सवाल कंगना से पूछा गया कि मंडी के लिए उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी तो जवाब में वह बोलीं, "अभी ईमानदारी से कहूं तो हमें बड़े अंतर से जीतने का होगा और अगर ऐसा हुआ तो मेरे पास मंडी के लिए आवाज उठाने का पूरा मौका होगा।"
उन्होंने कहा, "हर विभाग में बहुत काम किया जाना बाकी है, जैसे स्कूल, अस्पताल और सड़कें। मैं संसद में मंडी के लोगों की आवाज बनूंगी और उनके अधिकारों के लिए लड़ूंगी।"
आगामी फिल्म
फिल्म 'इमर्जेंसी' में नजर आएंगी कंगना
बता दें कि कंगना को मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है। हाल ही में उन्होंने अपने गृह नगर में रोड शो की शुरुआत भी की और कहा कि वह मोदी के निर्देशन में चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'इमर्जेंसी' में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।