LOADING...
कंगना ने सनी देओल की तारीफ में पढ़े कसीदे, 'जवान' की सफलता पर भी दी प्रतिक्रिया
कंगना रनौत ने सनी देओल की तारीफ में पढ़े कसीदे

कंगना ने सनी देओल की तारीफ में पढ़े कसीदे, 'जवान' की सफलता पर भी दी प्रतिक्रिया

Sep 20, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस बीच कंगना ने सनी देओल की 'गदर 2' और शाहरुख खान की 'जवान' की आपार सफलता पर अपनी प्रतिक्रिय दी है। बता दें, 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं। इन तीनों फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस को पूरा बदलकर रख दिया है।

बयान 

उत्तर और दक्षिण के बीच विभाजन कम हो रहा है- कंगना 

टाइम्स नाऊ के साथ खास बातचीत में कंगना ने कहा, "एक इंडस्ट्री के रूप में हम सब साथ आए हैं। उत्तर और दक्षिण के बीच विभाजन कम हो रहा है और इंडस्ट्री ने निश्चित रूप से कुछ पुनर्विचार किया है। सनी देओल जैसे लोग बहुत लंबे समय तक दौड़ में नहीं थे, हमें उनकी जरूरत है।" 'गदर 2' ने भारत में 520.80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है।

जवान 

कंगना ने शाहरुख के लिए कही ये बात 

कंगना ने हाल ही में शाहरुख की 'जवान' की तारीफ की थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, "90 के दशक में लवर बॉय बनकर एक दशक तक स्ट्रगल करने के बाद 40-50 की उम्र में दर्शकों के साथ जुड़ाव को फिर बनाकर 60 की उम्र में सुपरहीरो बनना, वास्तविक जीवन में भी महानायक है। आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान।" 'जवान' दुनियाभर 900 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।

Advertisement

पोल

आपको 'जवान' और 'गदर 2' में से कौन-सी फिल्म ज्यादा अच्छी लगी?

Advertisement