
थलाइवी: कंगना का खुलासा, वजन बढ़ाने के लिए हार्मोन्स पिल्स तक का लिया सहारा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आखिरी रिलीज़ 'जजमेंटल है क्या' थी। इस फिल्म में कंगना ने अपनी अदायकी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इसके बाद कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया है।
इस बहुप्रतिक्षित फिल्म में कंगना, मशहूर नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के रोल निभा रही हैं।
वहीं, इस फर्स्ट लुक पोस्टर में कगंना को फैन्स पसंद कर रहे हैं। लेकिन यह ट्रॉन्सफॉर्मेशन उतना आसान नहीं था।
जानकारी
कंगना ने फिल्म के लिए बढ़ाया छह किलो वजन
जैसा की लुक पोस्टर में साफ दिख रहा है कि इसके लिए कंगना ने अपना काफी वजन बढ़ाया है।
इसके लिए कंगना ने खुद को कैसे ट्रॉन्सफॉर्म किया इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने खुद किया है।
कंगना ने खुलासा किया है कि उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए अपनी डाइट के साथ-साथ हॉर्मोन्स पिल्स का भी सहारा लिया है।
कंगना का कहना है कि रोल की डिमांड के लिए वजन बढ़ाना आवश्यक था।
बयान
वेट बढ़ाने के लिए हॉर्मोन्स पिल्स का भी लिया सहारा- कंगना
मिड-डे से कंगना ने कहा, "चूंकि मैं लंबी और पतली हूं और मेरा चेहरा भी नुकीला है, गोल नहीं है। ऐसे में मुझे अलग दिखने के लिए हॉर्मोन्स पिल्स भी लेने पड़े। इसके अलावा मैंने वजन बढ़ाने वाले भी आहार खाने शुरू किए थे।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें 'थलाइवी' में कंगना का लुक
बयान
मेकअप में कंगना को लगते थे सात घंटे
कंगना ने यह भी बताया कि मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन्स के लिए उनके चेहरे को भरा दिखाने का फैसला किया है। ऐसे में इसके मेकअप के लिए कंगना को प्रतिदन लगभग सात घंटे लगते थे।
कमेंट
कंगमा के मेकअप का यूज़र्स ने उड़ाया मजाक
'थलाइवी' से कंगना का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आने के बाद जहां कुछ फैन्स ने कंगना की तारीफ की। वहीं, कई फैन्स ने इस मेकअप का मजाक भी उड़ाया।
एक यूज़र ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'मेकअप और लुक भयंकर है। बहुत निराशाजनक, असली लुक से मेल नहीं खा रहा।'
वहीं, एक और यूज़र ने 'थलाइवी' में कंगना के मेकअप का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'क्या प्रोडक्शन हाउस प्रोस्थेटिक या मेकअप टीम को हायर करना भूल गया था?'
जानकारी
अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म
'थलाइवी' की बात करें तो इसे ए एल विजय डायरेक्ट कर रही है। इसकी कहानी को 'बाहुबली' फेम विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म अगले साल 26 जून को रिलीज होगी। देखने वाली बात होगी कि कंगना, जयलिलता के किरदार को कैसे निभाती हैं।
रिपोर्ट्स
राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बनाएंगी कंगना
'थलाइवी' के अलावा कंगना, अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में भी दिखाने वाली हैं। इसमें कंगना, कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में दिखाई देंगी।
'पंगा' में कंगना के अलावा ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।
वहीं खबरें हैं कि कंगना, राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बनाएंगी। यह फिल्म कंगना रनौत का प्रॉडक्शन हाउस बनाएगा।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'अपराजित अयोध्या' होगा।