कंगना रनौत ने संसद में सांसद प्रियंका गांधी से की मुलाकात, किया 'इमरजेंसी' देखने का आग्रह
क्या है खबर?
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत काफी समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
उनकी यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
फिल्म में आपातकाल का दौर दिखाया जाएगा। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।
हाल ही में कंगना ने संसद में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की और 'इमरजेंसी' देखने का आग्रह किया।
बयान
कंगना ने कही ये बात
कंगना ने कहा, "हाल ही में संसद में प्रियंका गांधी जी से मिली और सबसे पहले मैंने उनसे यही कहा कि आपको 'इमरजेंसी' देखनी चाहिए। आपको ये पसंद आएगी। अब देखो क्या होता है। इंदिरा गांधी के किरदार में अपनी संवेदनशीलता और गहराई है। मैंने श्रीमती गांधी को गरिमा के साथ चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि यह एक घटना और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kangana Ranaut reveals she met Priyanka Gandhi & told her
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) January 8, 2025
"You should watch Emergency... I think You will quite like it. She was gracious and open to the idea. I have portrayed Mrs. Gandhi with dignity , focusing on her leadership beyond personal controversies. Let's see if… pic.twitter.com/WI6jih3FQV
जानकारी
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
कंगना के अलावा फिल्म 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। कंगना फिल्म की सह-निर्माता भी हैं।