LOADING...
कंगना रनौत ने कोर्ट में जावेद अख्तर से मांगी माफी, खत्म हुई सालों पुरानी जंग
कंगना रनौत और जावेद अख्तर की हो गई सुलह

कंगना रनौत ने कोर्ट में जावेद अख्तर से मांगी माफी, खत्म हुई सालों पुरानी जंग

Feb 28, 2025
02:17 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कंगना रनौत और लेखक जावेद अख्तर के बीच पिछले काफी समय से कानूनी जंग चल रही थी। हालांकि, अब दोनों ने अपना सालों पुराना मामला सुलझा लिया है। कई सालों से कोर्ट में चल रहे केस में जावेद की जीत हुई है। जावेद को हुई असुविधा के लिए कंगना ने माफी मांगी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर जावेद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी है कि अब उनकी सुलह हो चुकी है।

मामला

मध्यस्थता के जरिए सुलझाया मामला

साल 2020 में जावेद ने कंगना पर मानहानि का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में कंगना मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश हुईं। उन्होंने मध्यस्थता के जरिए मामले को खत्म कर लिया है। पिछले 5 साल से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। कंगना को कोर्ट में पेश होने की 40 तारीखें दी गईं, लेकिन वह एक भी दिन अदालत में उपस्थित नहीं रहीं, जबकि जावेद नियमित रुप से सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहते थे।

सुलह

कंगना ने कोर्ट में कहीं ये 4 बातें

कंगना के साथ जावेद भी कोर्ट में मौजूद थे। कंगना ने सुलह की सारी शर्तों मानीं, जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से यह मामला सुलझ हो गया। कंगना ने कोर्ट में कहा कि गलतफहमी की वजह से उन्होंने वो बयान दिया था और वह अपने सभी बयानों को पीछे लेती हैं। कंगना बोलीं कि भविष्य में वह कभी ऐसे बयान नहीं देंगी और अपने बयानों की वजह से जावेद साहब को जो असुविधा हुई, उसके लिए माफी मांगती हैं।

सराहना

जावेद जी बेहद दयालु और शानदार इंसान हैं- कंगना

सुलह के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद संग अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों के चेहरों पर मुस्कान है। इसके साथ कंगना ने लिखा, 'आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि से जुड़े अपने कानूनी मामले को लेकर सुलह कर ली है। हमने मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया है। जावेद जी बेहद दयालु हैं और शानदार इंसान हैं। वह मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने को भी राजी हो गए हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कंगना रनौत का पोस्ट

कारण

जावेद ने क्यों किया था कंगना पर केस?

जावेद ने दावा किया था कि जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में कंगना ने बॉलीवुड में गुटबाजी पर बात की और इस दौरान कंगना ने जानबूझकर उनके साथ 2016 में हुई एक मुलाकात का ब्यौरा घसीटा। जावेद ने मुंबई की एक अदालत में कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। जावेद का आरोप था कि कंगना ने उनके बारे में झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे।

आरोप

कंगना ने जावेद के लिए कही थी ये बात

कंगना ने कहा था, "एक बार जावेद ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन व उसके परिवारवाले बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो तुम्हें जेल में डलवा देगें।" कंगना ने बताया था, "जावेद ने कहा था कि फिर मैं बर्बाद हो जाऊंगी और मुझे आत्महत्या करनी पड़ेगी। जावेद मुझ पर बुरी कदर चिल्लाए थे।" कंगना ने जावेद को 'बॉलीवुड सुसाइड गैंग' का हिस्सा बताया था।