Page Loader
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' देखने पहुंचे नितिन गडकरी, वीडियो साझा कर की फिल्म की तारीफ
नितिन गडकरी ने देखी फिल्म 'इमरजेंसी' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' देखने पहुंचे नितिन गडकरी, वीडियो साझा कर की फिल्म की तारीफ

Jan 12, 2025
10:50 am

क्या है खबर?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर खुद कंगना भी बेहद उत्साहित हैं और इन दिनों वह फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त चल रही हैं। इस बीच नागपुर में उनकी इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। रिलीज से पहले ही फिल्म देखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर 'इमरजेंसी' की तारीफ की। आइए जानते हैं फिल्म देखकर क्या बोले गडकरी।

वीडियो

फिल्म देखने के बाद गडकरी ने की ये अपील

गडकरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर लिखा, 'आज नागपुर में कंगना रनौत जी और अनुपम खेर जी की फिल्म 'इमरजेंसी' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं निर्माताओं और कलाकारों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के इस काले अध्याय को इतनी सच्चाई और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत किया। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को जरूर देखें, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।'

ट्विटर पोस्ट

'इमरजेंसी' देख क्या बोले नितिन गडकरी?

तस्वीरें

कंगना ने साझा कीं तस्वीरें

गडकरी के पोस्ट के बाद कंगना ने उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। कंगना ने गडकरी संग कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इसमें उनके साथ अनुपम भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'गडकरी जी के साथ 'इमरजेंसी' देखी, जो 17 जनवरी को रिलीज होगी।' राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में लीड रोल करने के साथ ही कंगना ने निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली है।

ट्विटर पोस्ट

कंगना रनौत ने नितिन गडकरी को दिखाई फिल्म

बयान

राजनीतिक फिल्में बनाने से तौबा कर चुकी हैं कंगना

कंगना ने पिछले दिनो यह ऐलान किया था कि वह अब कभी राजनीतिक फिल्में नहीं बनाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह फिल्म बनाते वक्त बहुत मुश्किलें आईं और काफी संघर्ष के बाद अब जाकर 'इमरजेंसी' पर्दे पर आ रही है। कंगना ने कहा था, "मैं फिर कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। ऐसी फिल्में बनाना बहुत कठिन है। अब मुझे समझ में आया कि खासकर वास्तविक जीवन के पात्रों से ज्यादातर लोग क्यों परहेज करते हैं।"

फिल्म

पिछले साल 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी 'इमरजेंसी'

कंगना की यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने के मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। सेंसर बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में 'इमरजेंसी' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दी थी। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना ने पिछले साल नवंबर में फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान किया था।