कंगना रनौत ने दिखाई अपने खूबसूरत मंदिर की झलक, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने खूबसूरत मंदिर की झलक दिखाती नजर आ रही हैं।
यह मंदिर कंगना के मनाली स्थिर घर में हैं। इस मंदिर में एक बड़े शिवलिंग सहित कई देवता हैं।
बता दें, कंगना ने हाल ही में मनाली में अपने सपनों का आलीशान घर बनाया है और वह अक्सर पहाड़ों से इस घर की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
कंगना
ये हैं कंगना की आगामी फिल्में
कंगना को आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में देखा गया था।
आने वाले दिनों में कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित होगी।
इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे। कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है।
इसके अलावा वह आर माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी।