
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' जारी, उदित नारायण ने लगाए सुर
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
अब निर्माताओं ने 'इमरजेंसी' का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' जारी कर दिया है। इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
उदित नारायण, नकाश अजीज और नकुल अभ्यंकर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।
इमरजेंसी
6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'इमरजेंसी' में कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है।
इस फिल्म की कहानी खुद कंगना ने लिखी है, वहीं फिल्म का निर्माण वह रेणु पिट्टी के साथ मिलकर कर रही हैं।
इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
When unshakeable tyranny meets an immovable revolt, the echoes of #SinghasanKhaliKaro becomes the people's anthem.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) August 26, 2024
Song Out Now!
🔗 - https://t.co/sHUcEq1QlL#Emergency in cinemas on 6th September.@KanganaTeam @AnupamPKher #SatishKaushik @shreyastalpade1 #MahimaChaudhry… pic.twitter.com/1ruQt9ysxI