
कंगना रनौत ने निशांत पिट्टी संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं और इसकी वजह हैं EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी।
चर्चा है कि कंगना पिछले कुछ समय से निशांत को डेट कर रही हैं।
दरअसल, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कंगना और निशांत की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आए।
अब कंगना ने निशांत के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
कृप्या गलत सूचना न फैलाएं- कंगना
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खबर का स्क्रीन शॉर्ट साझा किया और लिखा, 'मीडिया से मेरा विनम्र अनुरोध है, कृप्या गलत सूचना न फैलाएं। निशांत पिट्टी खुशी से शादीशुदा है और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। सही समय का इंतजार करें। कृपया हमें शर्मिंदा न करें। एक युवा महिला को हर दिन एक नए पुरुष से जोड़ना अच्छा नहीं है, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने एक साथ तस्वीरें क्लिक कीं। कृ्प्या ऐसा न करें।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
OK so his not it n he is married #KanganaRanaut pic.twitter.com/yzzRggmtT8
— Nima 💙 (@NimaG14) January 24, 2024