Page Loader
कंगना रनौत ने घर से भागकर शुरू किया था सफर, कैफे में यूं मिली पहली फिल्म
कंगना रनौत को कैसे मिली पहली फिल्म?

कंगना रनौत ने घर से भागकर शुरू किया था सफर, कैफे में यूं मिली पहली फिल्म

लेखन मेघा
Mar 23, 2024
06:18 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के मनाली में जन्मी अभिनेत्री ने अपने बल पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अभिनेत्री को बचपन से ही अभिनय की दुनिया में आन की रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर 16-17 की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। आज अभिनेत्री के इस खास दिन पर चलिए उनके सफर और शानदार फिल्मों के बारे में जानें।

शुरुआत

घर से भागकर आई थीं दिल्ली 

कंगना के घरवाले नहीं चाहते थे कि वह फिल्मी दुनिया में आए, लेकिन अभिनेत्री ने अपनी आंखों में यही सपना सजोय रखा था। ऐसे में वह माता-पिता के उन्हें डॉक्टर बनाने के सपने को पीछे छोड़ दिल्ली मॉडलिंग करने जा पहुंचीं। इस वजह से उनके रिश्ते में भी दरार आ गई, लेकिन कंगना अपने सपनों को लेकर अडिग थीं। मॉडलिंग में जब कंगना का नाम बन गया तो उन्होंने मुंबई जाकर अभिनेत्री बनने की ओर कदम बढ़ाए।

डेब्यू

गैंगस्टर नहीं, ये होने वाली थी पहली फिल्म

कंगना को 2004 में अपनी पहली फिल्म 'लव यू बॉस' मिली थी, जिसका निर्देशन पहलाज निहलानी करने वाले थे। हालांकि, यह फिल्म किसी वजह से बन ही नहीं पाई और कंगना के हाथ से पहली फिल्म आने से पहली ही निकल गई। इसके बाद कंगना को एक बार कॉफी पीते हुए एक कैफे में निर्देशन अनुराग बसु ने देखा, जिसका बाद उनकी किस्मत चमक गई। दरअसल, बसु ने उन्हें अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' के ऑडिशन के लिए बुलाया था।

निराशा

निराशा के बाद फिर मिली खुशी

बसु के कहने पर कंगना ऑडिशन देने पहुंचीं, लेकिन यहां उनके हाथ निराशा लगी। दरअसल, उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि उनकी उम्र किरदार के हिसाब से छोटी है। इसके बाद यह फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पास चली गई, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कंगना से दोबारा संपर्क किया गया और वह इस फिल्म का हिस्सा बनीं। अपनी पहली फिल्म में कंगना, शाइनी आहूजा और इमरान खान के साथ नजर आई थीं।

फिल्में

4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं कंगना

कंगना 'वो लम्हें', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'फैशन' और 'तुन वेड्स मनु' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन 'क्वीन' उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कहा जाने लगा। कंगना को 2008 में फिल्म 'फैशन' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसके बाद 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 2014 में 'क्वीन', 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।