Page Loader
कंगना रनौत बनीं बुआ, तस्वीरें साझा कर नन्हे मेहमान के नाम का किया खुलासा
कंगना रनौत बनीं बुआ

कंगना रनौत बनीं बुआ, तस्वीरें साझा कर नन्हे मेहमान के नाम का किया खुलासा

Oct 20, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत बुआ बन गई हैं। दरअसल, अभिनेत्री के भाई अक्षत रनौत और भाभी ऋतु रनौत माता-पिता बने हैं। ऋतु ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को एक बेटे को जन्म दिया। कंगना ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी मां आशा रणौत, बहन रंगोली और भाई के साथ काफी खुशी नजर आ रही हैं। तस्वीरें साझा करते हुए कंगना ने एक नोट लिखा और बच्चे के नाम का खुलासा भी किया है।

नोट

अक्ष्वथामा रनौत रखा है बच्चे का नाम

कंगना ने बताया कि उन्होंने अपने घर आए नन्हे मेहमान का नाम अक्ष्वथामा रनौत रखा है। उन्होंने लिखा, 'आज इस सौभाग्य पूर्ण दिन पर हमारे परिवार को पुत्र प्राप्ति हुई है। मेरे भाई अक्षत रनौत और उनकी धर्मपत्नी ऋतु रनौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्षत्थामा रनौत रखा है। आप सभी हमारे परिवार के नए सदस्यों को आशीर्वाद दें। हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

तेजस

'तेजस' का नया पोस्टर जारी 

इन दिनों कंगना अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' को लेकर चर्चा में हैं, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले कंगना ने 'तेजस' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह काफी दमदार अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना ने तेजस गिल नाम की वायुसेना की एक पायलट का किरदार निभाने वाली हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुए ट्रेलर में उनका देशभक्ति से लबरेज जांबाज अंदाज नजर आया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर