Page Loader
कंगना ने दिलजीत दोसांझ को कहा 'करण जौहर का पालतू', मिला करारा जवाब

कंगना ने दिलजीत दोसांझ को कहा 'करण जौहर का पालतू', मिला करारा जवाब

Dec 03, 2020
05:51 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने किसान आंदोलन में नजर आई एक बुजुर्ग किसान महिला पर विवादित टिप्पणी की थी। इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी कंगना के कमेंट को गलत साबित करते हुए एक वीडियो जारी किया है। इसकी वजह से अब दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है।

वीडियो

दिलजीत ने जारी किया था बुजुर्ग महिला का वीडियो

दिलजीत ने बुजुर्ग महिला महिंदर कौर का वीडियो शेयर कर लिखा, 'इंसान को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए।' इस पर कंगना ने जवाब में लिखा, 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के MSP के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्‍या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? तुरंत खत्‍म करो।'

ट्विटर पोस्ट

दिलजीत ने शेयर की थी वीडियो

जवाब

दिलजीत ने भी तीखे शब्दों में दिया कंगना को जवाब

दिलजीत ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा, 'तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की है तू सबकी पालतू है? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की। ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं। झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन्सके साथ खेलना वो तो आप अच्छे से जानती हो।' सिंगर ने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैं बता रहा हूं तुझे ये बॉलीवुड नहीं पंजाब वाले हैं दो की चार नहीं 36 सुनाएंगे।'

ट्विटर पोस्ट

देखिए कंगना और दिलजीत का ट्वीट

चमचा ट्वीट

कंगना ने दिलजीत को कहा चमचा

कंगना ने आगे जवाब देते हुए लिखा, 'ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल। मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूं। मैंने सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कॉमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी।' यह बहस नहीं थमी दिलजीत ने लिखा कि बोलने की तमीज तो है नहीं एक औरत को 100 रूपये वाली बता रही है।

ट्विटर पोस्ट

लगातार जारी है कंगना और दिलजीत की बहस

नोटिस

कंगना ने खिलाफ जारी हुआ नोटिस

अब कंगना को इस कारण काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। हाल ही में उन्हें इस ट्वीट के कारण पंजाब के एक वकील ने कानूनी नोटिस जारी करते हुए उनसे सात दिनों के भीतर माफी मांगने के लिए कहा है। उनके अलावा कई पंजाबी कलाकार सरगुन मेहता और हिमांशी खुराना सहित कई फिल्मी हस्तियों ने उनकी निंदा की है। हालांकि, वहीं दूसरी ओर कंगना अपनी बात को सही साबित करने पर तुली हुई हैं।

मामला

जानिए क्या है मामला

कंगना ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला की तुलना शाहीन बाग की बिलकिस बानो से की थी। इस ट्वीट में दावा किया था कि यह दादी शाहीन बाग में हुए CAA विरोध का भी हिस्सा थीं। कंगना ने ट्वीट में बुजुर्ग महिला का मजाक बनाते हुए लिखा, 'हा हा हा...ये वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। ये 100 रुपये में अवेलेबल हैं।'

जानकारी

जानिए कौन हैं बिलकिस बानो

बता दें कि 'शाहीन बाग की दादी' या बिलकिस बानो दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हुए आंदोलन में प्रमुख महिला प्रदर्शनकारी के तौर पर शामिल हुई थीं। टाइम मैगजीन ने उन्हें 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था।