पत्रकार से विवाद पर आया कंगना का वीडियो, कहा- 'नहीं मांगूगी माफी, प्लीज मुझे बैन करो'
क्या है खबर?
अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत के पत्रकार से उलझने के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना को बायकॉट करने का फैसला किया था।
जर्नलिस्ट गिल्ड, कंगना से माफी पर अड़ा हुआ है।
अब इस मामले में कंगना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बार फिर कंगना ने माफी मांगने से मना कर दिया है।
कंगना ने इस वीडियो में लिब्रल मीडिया को 'दीमक' बताया है।
बयान
मीडिया का एक हिस्सा 'दीमक' की तरह- कंगना
बहुत ही शांत तरीके से कंगना इस वीडियो में भारतीय मीडिया को संबोधित करते हुए कह रही है, "मीडिया ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया है, प्रेरित भी किया है। मुझे यहां बहुत अच्छे दोस्त मिले जिन्होंने मुझे गाइड किया है।"
वह आगे कह रही हैं, "लेकिन एक सेक्शन मीडिया का 'दीमक' की तरह है जो देश की गरिमा, स्मिता और एकता को अटैक करता रहता है और अपने भद्दे और देशद्रोहिता के विचार रखता है।"
आरोप
जस्टिन ने मेरे गंभीर अभियानों का उड़ाया मजाक- कंगना
इस वीडियो में कंगना जस्टिन राव पर दोबारा वही आरोप लगा रही हैं जिनके साथ 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट पर उनकी बहस हो गई थी।
कंगना कहा रही हैं कि जस्टिन ने उनके 'गंभीर अभियानों' का मजाक उड़ाया।
कंगना ने कहा कि जस्टिन जैसे लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्त के खाने के लिए आते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "कृप्या आप एक आर्टिकल दिखाएं जिसे आपने लिखा हो। आप अपने आपको जर्नलिस्ट कैसे कहते हैं?"
बयान
जर्नलिस्ट गिल्ड की नहीं है मान्यता- कंगना
कंगना ने यह भी कहा, "मैंने उसके (जस्टिन) के सवालों के जवाब देने से मना कर दिया था क्योंकि एंटी नेशनलिस्ट्स के लिए मेरे पास शून्य सहिष्णुता है।" जर्नलिस्ट गिल्ड पर उन्होंने कहा कि यह शायद कल ही उनके खिलाफ घटित किया गया है।
बायकॉट
प्लीज मुझे बैन कर दो- कंगना
बायकॉट पर कंगना ने कहा, "आप लोग तो पचास-साठ रुपये में ही पागल हो जाते हैं और आप मुझे नष्ट करेंगे।"
कंगना ने आगे कहा, "अगर आप जैसे फोटो पत्रकार और मूवी माफिया की चलती तो मैं आज ना ही एक टॉप अभिनेत्री होती और ना ही मैं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस होती। मैं आप लोगों से विनती कर रही हूं कि मुझे बैन कर दो कयोंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम लोगों के घर का चूल्हा जले।"
ट्विटर पोस्ट
देखें कंगना के वीडियो का पहला हिस्सा
Here’s a vidoe message from Kangana to all the media folks who have banned her, P.S she has got viral fever hence the heavy voice 🙂...(contd) pic.twitter.com/U1vkbgmGyq
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 11, 2019
ट्विटर पोस्ट
देखें कंगना के वीडियो का दूसरा हिस्सा
(Contd)....🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/nzQoVN8llU
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 11, 2019
घटना
क्या है मामला?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही जस्टिन ने कंगना से सवाल पूछने की कोशिश की वैसे ही कंगना उनसे भिड़ गईं।
कंगना ने जस्टिन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म 'मणिकर्णिका' पर उनके बारे में कई गलत बातें लिखी हैं।
कंगना से पत्रकार ने पूछा था कि क्या उन्होंने फिल्म बनाकर गलती कर दी है?
हालांकि इन आरोपों को जस्टिन ने गलत बताया था और कहा था कि कंगना को कोई गलतफहमी हुई हैं।
फैसला
जर्नल्सिट गिल्ड ने कंगना को बायकॉट को करने का किया फैसला
इसके बाद मंगलवार को एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना को बायकॉट करने का फैसला लिया।
एकता कपूर को लिखित में ज्ञापन सौंपा गया था।
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने यह भी फैसला लिया है कि कंगना की फिल्मों को मीडिया कवरेज नहीं दी जाएगी। साथ ही कंगना से माफी मांगने के लिए भी कहा है।
हालांकि जर्नलिस्ट गिल्ड ने 'जजमेंटल है क्या' को समर्थन देने का आश्वासन दिया है।