खालिस्तान विवाद में फिर कूद पड़ीं कंगना रनौत, सिख समुदाय को दी ये बड़ी सलाह
कंगना रनौत न सिर्फ अपनी फिल्मों और अभिनय के लिए सुर्खियां बटोरती हैं, बल्कि उनकी बेबाक बयानबाजी भी लोगों के बीच अक्सर चर्चा का विषय बनती है। वह धड़ल्ले से हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। अब एक बार फिर वह अपने हालिया पोस्ट में खालिस्तानी समर्थकों को ललकारती नजर आईं। दरअसल, उनकी यह प्रतिक्रिया पंजाबी गायक शुभ के समर्थन में उतरे और फिर माफी मांगने वाले रैपर डिनो जेम्स के पोस्ट पर आई है। आइए पूरा मामला जानें।
डीनो जेम्स ने पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी
पंजाबी गायक और रैपर शुभ को लेकर मौजूदा समय में काफी बवाल मचा हुआ है। भारत में होने वाले उनके शो रद्द कर दिए गए हैं जिसके पीछे की वजह शुभ का खालिस्तानी समर्थक होना बताया गया। इस बीच सबसे पहले मशहूर गायक डीनो जेम्स शुभ के समर्थन में उतरे, लेकिन उन्होंने चंद मिनटों में अपना पोस्ट हटाकर पलटी मार ली। उन्होंने अपने नए पोस्ट में लिखा, 'मुझे नहीं पता था बीते दिनों क्या हुआ। हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।'
मेरी फिल्में अब भी पंजाब में बैन हैं- कंगना
कंगना ने खालिस्तान विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसी के साथ सिख समुदाय को सलाह दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर डिनो का माफीनामा साझा कर लिखा, 'पजाब का यही हाल है। जब मैंने खालिस्तानियों के खिलाफ बात की तो उन्होंने पूरे सिख समुदाय को पट्टी पढ़ा दी कि मैं पूरे समुदाय के खिलाफ हूं। यहां तक कि आज भी पंजाब में मेरी फिल्में प्रतिबंधित हैं। उन्हें बातों में उकसाकर गुमराह करना बहुत आसान है।'
सिख समुदाय को दी खालिस्तानियों से खुद को अलग करने की सलाह
कंगना ने आगे लिखा, 'सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए।' उन्होंने लिखा, 'जिस तरह से सिख समुदाय ने मेरा बहिष्कार किया है और खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बोलने के कारण पंजाब में उन्होंने मेरी फिल्मों का इतना हिंसक विरोध किया है, यह उनकी ओर से एक अच्छा निर्णय और सही संकेत नहीं है।'
कंगना ने सिख समुदाय से किया ये अनुरोध
कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे सिखों को आगाह करते हुए लिखा, 'खालिस्तानी आतंकवाद उन्हें बुरा दिखाता है और यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी समग्र धारणा को बर्बाद कर देगा।' अभिनेत्री ने लिखा, 'अतीत में भी खालिस्तानियों ने सिख समुदाय को भारी नुकसान पहुंचाया है, इसलिए मैं पूरे सिख समुदाय से अनुरोध करती हूं कि वह धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों के उकसावे में न आएं। जय हिंद।'
कंगना पहले भी निकाल चुकीं भड़ास
इस साल जब खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तरफ से हंगामा हुआ था तो कंगना ने लिखा था, 'जब मैंने 3 साल पहले खालिस्तानियों के बारे में बोला तो मेरे सभी ब्रांड्स ने मुझे हटा दिया। लाखों लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया। डिजाइनरों ने मेरी तस्वीरों के साथ अपने पोस्ट हटा दिए। मुझे पूरी तरह से बैन कर दिया।' अभिनेत्री ने कहा था कि पंजाब का आतंक देख उन्हें शर्मिंदगी होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
खालिस्तान मतलब 'खालसाओं का देश'। यह शब्द पहली बार 1940 में सामने आया था। खालिस्तानी आंदोलन पंजाब को भारत से अलग देश बनाने की मांग करता है। इस आंदोलन को हमेशा से भारतीयों और भारत सरकार के गुस्से का सामना करना पड़ा है।