कंगना रनौत ने चुनावी मैदान में उतरने के बाद तोड़ी चुप्पी, जनता से किया ये वादा
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अब राजनीति की दुनिया में सफर शुरू करने के जा रही हैं। बीते दिन भाजपा द्वारा जारी की गई लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की सूची में कंगना का नाम शामिल था। उनके प्रशंसक इस खबर से काफी खुश थे। अभिनेत्री ने भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए अपने प्रशंसकों को होली की शुभकामनाएं दीं और अपने परिवार की प्रतिक्रिया का भी खुलासा किया।
कंगना ने किया मंडी के लोगों की सेवा का वादा
कंगना ने कहा, "सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरा सौभाग्य है कि मेरी जन्मभूमि, मेरे अपनों ने मुझे वापस बुलाया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर मंडी के लोग मुझे चुनेंगे तो मैं उनकी सेवा में तत्पर रहूंगी।" बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने रविवार देर शाम उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की थी। इसमें 16 राज्यों के 111 उम्मीदवारों की घोषणा में मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री को टिकट दिया गया है।
भावुक हुआ कंगना का परिवार
वह आगे बोलीं, "मैं इस समय बहुत भावुक हूं। आप समझ सकते हैं कि मेरे और मेरे परिवार के लिए यह कितना भावनात्मक दिन है। मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का दिल से आभार प्रकट करती हूं। अनुराग ठाकुर जी ने भी मेरा बहुत सहयोग किया है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी वो भी मेरा बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हैं। हमारे गृह मंत्री जी अमित शाह जी और हमारे प्रधानमंत्री जी की मैं सदैव आभारी रहूंगी।"
छोटी उम्र से कंगना ने झेली कठिनाइयां
कंगना ने इस बातचीत में अपने सामने आई चुनौतियों का भी जिक्र किया और बताया उन्होंने छोटी उम्र से ही कई कठिनाइयों को झेला है। वह बोलीं, "मेरे लिए चुनौतियां नई बात नहीं है। मैंने छोटी सी उम्र में अपना करियर बनाने के लिए घर छोड़ा था। उसमें भी मुझे संकटों का सामना करना पड़ा था। चुनौतियों को झेलने के लिए ईश्वर ने मुझमें शक्ति और ऊर्जा दी है कि अब मैं उसे आप लोगों की सेवा करने में लगाऊंगी।"
चुनाव लड़ेंगी कंगना
पुराने ट्वीट के लिए कंगना हुईं ट्रोल
इस बीच कंगना को उनके एक पुराने ट्वीट के चलते ट्रोल किया जा रहा है। कंगना ने लिखा था, 'मैं राजनीति में उतरना चाहती हूं, लेकिन हिमाचल प्रदेश से चुनाव नहीं लडूंगी। वहां की आबादी 60 से 70 लाख है। वहां न तो गरीबी है और न अपराध है। अगर मैं राजनीति में आती हूं तो मैं ऐसे राज्य से चुनाव लड़ना चाहूंगी जहां जटिलताएं हों, जहां के लोगों के लिए काम करते हुए मुझे रानी जैसा महसूस हो।'
कमेंट कर लोग उड़ा रहे कंगना का मजाक
कंगना को इस ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर बुरी तरह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'अभिनेताओं और राजनेताओं के बारे में आपको एक बात जाननी चाहिए, वे हमेशा सार्वजनिक रूप से जो कहते हैं, उसके ठीक विपरीत करते हैं। कंगना भी वही कर रही हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कंगना अच्छी अभिनेत्री हैं, लेकिन उनके अंदर नेताओं वाले गुण ज्यादा हैं, बोलकर अपनी बातों से पलट जाना।'
'इमरजेंसी' में नजर आएंगी अभिनेत्री
कंगना की फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री अगली बार अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर जैसे कलाकार हैं।