
कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं कंगना रनौत, बोलीं- मैं इसको हरा दूंगी
क्या है खबर?
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है। क्या आम, क्या खास, हर कोई इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहा है।
अब तक बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना संक्रमण के शिकार बन चुके हैं और अब अभिनेत्री कंगना रनौत भी कोरोना की जद में आ गई हैं।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है, जिसके बाद प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी है।
आइए जानते हैं कंगना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
सूचना
कंगना ने हिमाचल के लिए रवाना होने से पहले कराया टेस्ट
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर संक्रमित होने की जानकारी दी है। तस्वीर में वह मेडिटेशन करती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मैं आंखों में हल्की जलन के साथ काफी थकावट और कमजोरी महसूस कर रही थी।'
उन्होंने लिखा, 'मैं हिमाचल के लिए निकलने वाली थी तो मैंने कल अपनी कोरोना जांच कराई और आज इसका परिणाम आया है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। '
गुजारिश
कृपया अपने ऊपर किसी भी चीज को हावी ना होने दें- कंगना
कंगना ने आगे लिखा, 'मुझे पता ही नहीं था कि यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है। अब पता चला है तो मैं इसको हरा दूंगी। कृपया अपने ऊपर किसी चीज को हावी मत होने दें।'
उन्होंने लिखा, 'अगर आप डर गए तो यह आपको और ज्यादा डराएगा। आइए हम कोविड 19 को बर्बाद कर दें। यह कुछ नहीं बस थोड़े समय का फ्लू है, जिसके बारे में बहुत दबाव बनाया गया है। हर हर महादेव।'
पीड़ित
बॉलीवुड के कई सितारों को अपना शिकार बना चुका है कोरोना
बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सोनू सूद और आशुतोष राणा की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
विक्रांत मेस्सी, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना संक्रमण से जूझ चुके हैं।
कोरोना का कहर
देश में एक दिन के भीतर आए कोरोना के 4,01,078 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,01,078 नए मामले सामने आए और 4,187 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गई है और 2,38,270 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,23,446 हो गई है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 49,96,758 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 74,413 लोगों की मौत हुई है।