Page Loader
सलमान को मिल रहीं धमकियों पर कंगना बोलीं- देश सुरक्षित हाथों में, डरने की जरूरत नहीं
कंगना रनौत ने दी सलमान खान को मिल रहीं धमकियों पर प्रतिक्रिया

सलमान को मिल रहीं धमकियों पर कंगना बोलीं- देश सुरक्षित हाथों में, डरने की जरूरत नहीं

May 01, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

सलमान खान आजकल फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। हाल ही में सलमान ने बताया था कि वह इससे कैसे निपट रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अब उनके आसपास इतने सारे शेरा हैं, उनके साथ इतनी बंदूकें चल रही हैं कि वह खुद इन दिनों डर गए हैं। अब कंगना रनौत ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

कंगना ने कहा- मुझे भी मिल रही थीं धमकियां

कंगना ने मीडिया से कहा, "हम कलाकार हैं। सलमान को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से सुरक्षा दी गई है। ऐसे में उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।" उन्होंने कहा, "जब मुझे धमकियां मिल रही थीं तो मुझे भी सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई थी। आज देश सुरक्षित हाथों में है। हमें किसी चीज की फिक्र करने की जरूरत नहीं है।"

जानकारी

समलैंगिक विवाह पर दी राय

पिछले कुछ दिनों से समलैंगिक विवाह पर चर्चा हो रही है। इसे कानूनी मान्यता देने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। इस पर कंगना ने कहा, "शादी का मतलब दिल के रिश्ते से है। जब दिल मिल गए तो कुछ मायने नहीं रखता।"

हीरीह

सलमान को किससे मिल रहीं धमकियां?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को अपना अगला निशाना बताया है। यहां तक कि उन्हें कहा गया है कि वो 30 अप्रैल यानी आज अभिनेता को मार देंगे। कुछ समय पहले एक नाबालिग ने फोन पर सलमान को मारने की धमकी दी थी। उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसने खुद को जोधपुर से रॉकी भाई बताया था। उसने कहा कि वह 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा।

जवाब

सलमान ने दिया था ये जवाब

सलमान ने कहा था, "अब सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं। मुझे यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो बहुत सिक्योरिटी होती है। इससे दूसरों को दिक्कत होती है। वे मुझे अजीब तरह से देखते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि जो होना है, वह होगा, चाहे आप कुछ भी करें। जानता हूं ईश्वर है, लेकिन ऐसा नहीं कि मैं खुलेआम घूमना शुरू कर दूंगा। मैं खुद डरा हुआ हूं।"

दो टूक

दुबई सुरक्षित है, भारत में दिक्कत है- सलमान

सलमान ने आगे कहा, "मेरे बेचारे प्रशंसक, लेकिन मुझे धमिकयां ऐसी मिली है, इसलिए इतनी सिक्योरिटी लगाई गई है। मैं वो सब कर रहा हूं जो मुझे करने के लिए कहा गया है। 'किसी का भाई किसी की जान' में एक लाइन है, लोग लकी हो सकते हैं, लेकिन मुझे उनसे 100 गुना लकी होना होगा। मुझे बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी, बहुत ज्यादा।" उन्होंने यह भी कहा, "दुबई बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन भारत में दिक्कत है।"