कंगना ने लता से की अपनी तुलना, कहा- मैं भी पैसों के लिए कभी नहीं नाची
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, अपने बड़बोलेपन के चलते वह कई बार विवादों में आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी तुलना दिवंगत गायिका लता मंगेशकर से कर दी। कंगना ने कहा कि जिस तरह से लता शादी, पार्टियों में परफॉर्म नहीं करती थीं, वैसे ही उन्होंने भी कभी ऐसा कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। आइए जानते हैं क्या बोलीं कंगना।
कंगना ने ठुकराए शादियों के प्रस्ताव
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आशा भोसले का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मैंने खुद कभी निजी पार्टियों और शादियों में डांस नहीं किया, जबकि मेरी फिल्मों के कई पार्टी डांस नंबर हैं, जो शादियों में धूम मचाते हैं।' उन्होंने लिखा, 'मुझे शादियों में नाचने के लिए एक से बढ़कर एक लुभावने प्रस्ताव दिए गए। मैंने न जाने कितने तगड़े प्रस्ताव ठुकराए हैं। यह वीडियो देखकर बहुत खुशी हुई। लता जी वास्तव में प्रेरणादायी हैं।'
न्यूजबाइट्स प्लस
कैटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई कलाकार शादी-पार्टी में थिरकने के करोड़ों रुपये लेते हैं, वहीं जॉन अब्राहम से लेकर सनी देओल जैसे कुछ अभिनेता पैसों के लिए शादी में नाचने वाले सितारों पर निशाना साध चुके हैं।
वीडियो में क्या बोलीं आशा?
वीडियो में आशा कहती दिख रही हैं कि कैसे उनकी बड़ी बहन और महान गायिका लता मंगेशकर को एक बार शादी में गाने के लिए लाखों-करोड़ों की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। आशा ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, "लता से एक आदमी ने कहा था कि वह बस शादी में अपने दर्शन दे दें, लेकिन लता दीदी ने अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया। लिहाजा उन्होंने इसके लिए साफ इनकार कर दिया।"
लता के लिए ग्रैमी अवार्ड्स पर फूटा था कंगना का गुस्सा
जब इस साल ग्रैमी अवार्ड्स और ऑस्कर अवार्ड्स में लता को श्रद्धांजलि नहीं दी गई तो गुस्साईं कंगना ने कहा था, "हमें ऐसे हर लोकल अवॉर्ड को बायकॉट करना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय होने का दावा करता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार की अनदेखी करता है।" उन्होंने कहा था, "भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि नहीं दी गई, क्योंकि ये समारोह एक रेस में दौड़ते रहते हैं। ऑस्कर और ग्रैमी दोनों ही इस मामले में फेल साबित हुए हैं।"
इस साल 6 फरवरी को हुआ था लता का निधन
6 फरवरी, 2022 को लता मंगेशकर का निधन हुआ था। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह बहुत दिनों से इस अस्पताल में भर्ती थीं। 13 साल की उम्र से अपना करियर शुरू करने वाली लता को भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और तीन नेशनल फिल्म पुरस्कार समेत और भी कई पुरस्कारों से नवाजा गया था।