
जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत को मिली जमानत
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, उन्हें जावेद अख्तर मानहानि केस में जमानत मिल गई है।
इससे पहले इस केस में 34 वर्षीय कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसे रद्द करवाने के लिए कंगना ने गुरुवार को अदालत का रुख किया था।
इस दौरान उन्होंने जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
कंगना के खिलाफ क्यों जारी हुआ था जमानती वारंट?
कंगना को गीतकार जावेद अख्तर द्वारा किए गए मानहानि केस में मुंबई के अंधेरी कोर्ट से जमानत मिल गई है। कंगना ने जमानती वारंट रद्द करवाने के लिए कोर्ट में अपील की थी।
इससे पहले इस मामले में कंगना को मुंबई की अदालत ने पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद कंगना कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई थीं।
इसके बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया गया था।
गुहार
कंगना ने की थी सुप्रीम कोर्ट में मामला ट्रांसफर करने की मांग
इस महीने की शुरुआत में जावेद अख्तर मानहानि मामले को लेकर कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं।
सोशल मीडिया पर टिप्पणी के लिए मुंबई में चल रहे तीन आपराधिक मामलों को हिमाचल ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
याचिका में कहा गया था कि अगर ट्रायल मुंबई में चलता है तो उनको शिवसेना नेताओं से जान का खतरा है।
पृष्ठभूमि
जानिए क्या था पूरा मामला
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर टेलीविजन साक्षात्कारों में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने दावा किया था कि पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में बॉलीवुड में गुटबाजी पर बात करते हुए कंगना ने जावेद अख्तर के साथ 2016 में हुई एक मुलाकात का ब्यौरा घसीटा था।
बयान
जावेद अख्तर के बारे में ये बोली थीं कंगना
कंगना ने कहा था, "एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन और उसके परिवार वाले बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो तुम्हें जेल में डलवा देगें।"
कंगना ने बताया, "जावेद ने मुझसे कहा था कि फिर तुम्हारी बर्बादी के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचेगा। तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी। जावेद मुझपर इस कदर चिल्लाए थे कि मेरे पैर कांपने लगे थे।"
वर्कफ्रंट
ये हैं कंगना की आने वाली फिल्में
कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है।
इस फिल्म के अलावा कंगना 'तेजस' में काम कर रही हैं। इसमें वह एयरफोर्स की फाइटर पायलट का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' में नजर आने वाली हैं।
वह इंदिरा गांधी का किरदार भी पर्दे पर साकार करती दिखेंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म 'मर्णिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।