'धाकड़' के लिए कंगना रनौत ने वसूली बड़ी रकम, जानिए पूरी स्टारकास्ट की फीस
कंगना रनौत अपनी एक्शन फिल्म 'धाकड़' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो चुकी हैं। इसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसी बातें चल रही थीं कि यह कंगना की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। इसके उलट 'धाकड़' सिनेमाघरों में दर्शकों को जुटाने में विफल रही है। भले फिल्म की ओपनिंग खराब रही, लेकिन इसके कलाकारों ने फीस वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आइए जानते हैं पूरी स्टारकास्ट की फीस।
कंगना रनौत
कुछ फिल्म समीक्षक और फैंस तो अभी से इस फिल्म को कंगना की फ्लॉप फिल्मों में शामिल कर चुके हैं। इसमें वह एक तेज तर्रार इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में नजर आई हैं। एक्टिंग, लुक, हाव-भाव और एक्शन; सभी मोर्चे पर कंगना ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने भारी-भरकम रुपये वसूले हैं। उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं।
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल फिल्म के दूसरे अहम कलाकार हैं, जिन्हें विलेन की भूमिका में देखा गया है। वह भी पर्दे पर काफी फीके नजर आए। कंगना से उनकी खींचतान दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए मेकर्स ने अर्जुन को 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। करोड़ों में फीस लेने के बावजूद अर्जुन इस फिल्म को बेहतर शुरुआत नहीं दिला सके।
दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता 'धाकड़' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। उन्होंने इस फिल्म में रोहिणी का किरदार अदा किया है। दिव्या को फिल्म के लिए ठीक-ठाक राशि मिली है। उन्हें अपनी भूमिका के लिए 30 लाख रुपये की राशि दी गई है। जब से फिल्म से रोहिणी की पहली झलक सामने आई थी, तभी से फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे। दिव्या ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की है।
सास्वता चटर्जी और शारिब हाशमी
सास्वता चटर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपये लिए हैं। सास्वता ने भी अपने छोटे किरदार में दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश की है। इस लिहाज से देखा जाए तो उनकी फीस अभिनेता शारिब हाशमी से थोड़ी अधिक है। शारिब को मेकर्स ने 30 लाख रुपये का भुगतान किया है। इन दोनों कलाकारों को उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से फीस दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रिपोर्ट की मानें तो 'धाकड़' का बजट 70 से 80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसमें फिल्म के प्रमोशन कॉस्ट को शामिल नहीं किया गया है। प्रमोशन कॉस्ट को जोड़ने के बाद इसका बजट 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।