काम्या पंजाबी बनीं धारावाहिक 'राज महल' का हिस्सा, शुरू की शूटिंग
'बिग बॉस' की पूर्व प्रतिभागी और अभिनेत्री काम्या पंजाबी धारावाहिक 'राज महल' में शामिल हो गई हैं, जिसमें वह एक अलग अवतार में दिखाई देंगी। काम्या 'राज महल' में मंत्रलेखा की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो चंद्रलेखा की बड़ी बहन है। अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए काम्या ने कहा, "शो के निर्माता मुझे लगातार इस कैमियो रोल के लिए संपर्क कर रहे थे। मैंने फैसला करने के लिए थोड़ा समय लिया और आखिरकार हामी भर दी।"
काम्या ने शुरू की शूटिंग
काम्या ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "मैंने शो की शूटिंग पहले ही शुरू कर दी और मुझे बताया गया है कि मेरा किरदार करीब दो महीने तक चलेगा। मैं चाहती हूं कि मेरा किरदार लंबा चले और लोगों से जुड़े। शो में मैं जिस भूमिका में नजर आऊंगी वह बेहद महत्वपूर्ण है और अलग है। मुझे मजबूत किरदार निभाना पसंद है और इस बार भी मैं दिलचस्प रोल निभाऊंगी।"