
'हिंदुस्तानी 2' का गाना 'धागे' हुआ रिलीज, एक-दूजे संग इश्क फरमाते दिखे रकुल और सिद्धार्थ
क्या है खबर?
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है।
इस फिल्म का हिंदी संस्करण 'हिंदुस्तानी 2' से रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला भाग 'हिंदुस्तानी' नाम से रिलीज हुआ था।
रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ भी फिल्म का हिस्सा हैं।
अब निर्माताओ ने 'हिंदुस्तानी 2' का गाना 'धागे' जारी कर दिया है, जिसमे रकुल और सिद्धार्थ एक-दूजे के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।
हिंदुस्तानी
मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं बोल
'धागे' गाने के मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे है। एबी वी और श्रुतिका समुद्रला ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।
'हिंदुस्तानी 2' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। काजल अग्रवाल भी इस फिल्म मे नजर आएंगी।
बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' का सामना अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म 'सरफिरा' से होगा।
इनके अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' भी 12 जुलाई को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The blissful moment is here! ✨ 2nd single #DHAAGE 🌸 from HINDUSTANI-2 is OUT NOW! Let the soothing tunes touch your soul. 🎼
— Lyca Productions (@LycaProductions) May 29, 2024
▶️ https://t.co/PVv7ODOPcQ
Rockstar @anirudhofficial musical 🎹
Lyrics @manojmuntashir ✍️
Vocals @AbbyVMusic #ShruthikaSamudhrala 🎙️#Hindustani2 🇮🇳… pic.twitter.com/hhMEHQMIp3