Page Loader
'इंडियन 2': कमल हासन ने अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीम संग की एक्शन सीन की शूटिंग, देखिए तस्वीर
'इंडियन 2' की शूटिंग कर रहे हैं कमल हासन (तस्वीर: ट्विटर/@ikamalhaasan)

'इंडियन 2': कमल हासन ने अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीम संग की एक्शन सीन की शूटिंग, देखिए तस्वीर

Mar 09, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता कमल हासन आजकल अपनी 1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। दर्शक फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में चल रही है। अब फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है। कमल ने एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीम के साथ की है। इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की।

कमल

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, गुलशन ग्रोवर, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। रकुल प्रीत सिंह भी 'इंडियन 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। गौरतलब है कि 'इंडियन 2' की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन सेट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कमल से साझा की पोस्ट