LOADING...
कमल हासन की 'ठग लाइफ' का पहला गाना 'जिंगुचा' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

कमल हासन की 'ठग लाइफ' का पहला गाना 'जिंगुचा' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Apr 18, 2025
02:09 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कमल हासन पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मणिरत्नम ने संभाली है। आज यानी 18 अप्रैल को चेन्नई में इस फिल्म की पहली प्रेस मीट हुई, जिसमें कमल, मणिरत्नम और गायक एआर रहमान पहुंचे। इस दौरान 'ठग लाइफ' का पहला गाना 'जिंगुचा' लॉन्च किया गया, जिसमे कमल जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

ठग लाइफ

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

'ठग लाइफ' के पहले गाने 'जिंगुचा' को वैशाली सामंत, शक्तिश्री गोपालन और आदित्य आरके ने मिलकर गाया है, वहीं रहमान ने इसे कंपोज किया है। यह गैंग्स्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं। इस फिल्म को कमल और मणिरत्नम ने मिलकर लिखा है। फिल्म में सिलाम्बरासन, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, नस्सर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा और ऐश्वर्या लक्ष्मी हैं। यह फिल्म 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट