'इंडियन 2' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर दिखाई हरी झंडी, जानिए कब रिलीज होगी
मौजूदा वक्त में कमल हासन फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब कमल फिल्म 'इंडियन 2' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। यह फिल्म 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है। ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'इंडियन 2' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है।
12 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'इंडियन 2' लगभग 3 घंटे लंबी होगी। इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म का हिंदी संस्करण 'हिंदुस्तानी 2' से रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला भाग 'हिंदुस्तानी' नाम से रिलीज हुआ था। यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। काजल अग्रवाल भी इस फिल्म मे नजर आएंगी। शंकर शनमुगम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।