
कमल हासन के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' का नया पोस्टर जारी, दिखा दमदार अवतार
क्या है खबर?
कमल हासन का नाम उन अभिनेताओं की सूची में शुमार है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से करोड़ों दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है।
7 नवंबर को कमल अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके प्रशंसकों को बेहद खास तोहफा मिला है।
दरअसल, कमल की आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' का नया पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें वह धांसू अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ निर्माताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
ठग लाइफ
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
सामने आए पोस्टर में वह एक योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं।
'ठग लाइफ' का निर्देशन मणिरत्नम द्वारा किया जा रहा है। इसमें दुलकर सलमान, जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासिर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'ठग लाइफ' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे निर्माता एक साथ कई भाषाओं में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Birthday Wishes to the Global Phenomenon of cinema.#HBDKamalsir#ThugLife#KH234 #Ulaganayagan #KamalHaasan #HBDUlaganayagan@ikamalhaasan #ManiRatnam @arrahman #Mahendran @bagapath @actor_jayamravi @trishtrashers @dulQuer @abhiramiact @actornasser @MShenbagamoort3 @RKFI… pic.twitter.com/54ysGRFjfT
— Raaj Kamal Films International (@RKFI) November 7, 2023