Page Loader
कमल हासन ने दिखाई अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' की पहली झलक, दुलकर सलमान भी जुड़े 
'ठग लाइफ' है कमल हासन की फिल्म का नाम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ikamalhaasan)

कमल हासन ने दिखाई अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' की पहली झलक, दुलकर सलमान भी जुड़े 

Nov 06, 2023
05:37 pm

क्या है खबर?

कमल हासन पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'KH234' को लेकर चर्चा में हैं। इसके निर्देशन की कमान मणिरत्नम ने संभाली है। फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है। अब कमल की इस फिल्म से उनके लुक के साथ ही इसके शीर्षक की घोषणा हो गई है। इस फिल्म का नाम 'ठग लाइफ' रखा गया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की पहली झलक दिखाई है, जिसमें वह धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं।

ठग लाइफ

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर 

'ठग लाइफ' से कमल का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका पूरा चेहरा ढका हुआ है और बस उनकी आंखें दिख रही हैं। फिल्म में दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कमल और दुलकर के अलावा जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासिर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 'ठग लाइफ' एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।