LOADING...
कमल हासन ने फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अपनी भूमिका पर तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे
कमल हासन ने की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पर बात

कमल हासन ने फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अपनी भूमिका पर तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

Mar 25, 2024
02:36 pm

क्या है खबर?

साउथ और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कमल हासन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उनकी आने वाली बड़ी फिल्मों में 'इंडियन 2' और 'कल्कि 2898 AD' शामिल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कमल ने इन दोनों ही फिल्मों पर बात की और कुछ खुलासे किए। काफी समय से खबरें आ रही थीं कि कमल 'कल्कि 2898 AD' में खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी।

खुलासा

फिल्म में अपने किरदार पर बोले कमल

मीडिया से हुई हालिया बातचीत में कमल ने कहा, "मैंने इस फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई है।" मतलब यह कि फिल्म में वह मुख्य खलनायक के तौर पर नहीं दिखेंगे, बल्कि उनका रोल छोटा होने वाला है। अब जो प्रशंसक कमल को इस फिल्म में विलेन के तौर पर देखने का ख्वाब पाले हुए थे, उनको बेशक झटका लगने वाला है। बता दें कि 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण और प्रभास ने मुख्य भूमिका निभाई है।

आगामी फिल्में

'इंडियन 3' की शूटिंग भी हो गई पूरी

कमल को 2023 में फिल्म 'विक्रम' में देखा गया था। पर्दे पर अपनी वापसी पर उन्होंने कहा, "हम प्रोडक्शन में तेजी नहीं ला सकते, क्योंकि मात्रा मायने नहीं रखती, गुणवत्ता मायने रखती है। मैंने 'इंडियन 2' और 'इंडियन 3' को पूरा कर लिया है।" उन्होंने कहा, "इंडियन 2 के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। हम इसे खत्म करने के बाद 'इंडियन 3' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा करेंगे। 'ठग लाइफ' की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।"

इंतजार

'इंडियन 2' की राह बड़ी बेसब्री से देख रहे दर्शक

'इंडियन 2' 1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। ऐसे में फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह भी 'इंडियन 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म इसी साल 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। 'इंडियन' में कमल के साथ मनीषा कोइराला नजर आई थीं। फिल्म को ऑस्कर भी भेजा गया था। हालांकि, इसे नामांकन नहीं मिला था।

सफरनामा

4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं कमल

कमल ने 6 साल की उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था। बतौर अभिनेता उन्होंने 4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। वह 10 स्टेट अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान भी मिले चुके हैं। कमल ने न सिर्फ साउथ, बल्कि हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। 'चाची 420' से लेकर 'सदमा', 'हे राम', 'इंडियन' और 'दशावतारम' कमल के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं।