कमल हासन की 'इंडियन 2' में होगा बदलाव, क्या अब 2 भाग में नहीं आएगी फिल्म?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता कमल हासन अपनी फिल्म 'इंडियन 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि हासन फिल्म को 2 भाग में नहीं लाना चाहते और इसलिए वह एस शंकर द्वारा निर्देशित 'इंडियन 2' की एडिटिंग में शामिल हो गए हैं। ऐसे में अब फिल्म के निर्माता इसकी लंबाई को लेकर विचार कर रहे हैं।
5 घंटे से कम करनी है 'इंडियन 2' की लंबाई
पिंकविला के मुताबिक, 'इंडियन 2' की लंबाई लगभग 5 घंटे की है इसलिए निर्माताओं ने कथित तौर पर फिल्म को दो भागों में लाने का निर्णय लिया था। हालांकि, हासन को नहीं लगता कि फिल्म को दो भागों में लाने की आवश्यकता है इसलिए अभिनेता के 'इंडियन 2' की एडिटिंग टीम में शामिल होने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अभिनेता पूरी टीम के साथ फिल्म की लंबाई कम करने में मदद कर रहे हैं।
अभी फिल्म को भागों में बांटने के लिए निर्माता लेंगे निर्णय
अब फिल्म की लंबाई को लेकर अभिनेता और निर्माताओं के बीच विचार-विमर्श चल रहा है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि निर्माता आखिरकार 'इंडियन 2' की रिलीज के संबंध में क्या निर्णय लेते हैं। बीते दिनों आई रिपोर्ट की मानें तो शंकर फिल्म को अलग-अलग भागों में बनाने का विचार नहीं कर रहे थे। यह फैसला फिल्म को एडिट करते समय लिया गया था। हालांकि, अब हासन इसे 2 भागों में बांटने के लिए राजी नहीं है।
फिल्म में शामिल हैं ये सितारे
'इंडियन 2' के बारे में हासन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में बात करेगी। अभिनेता का कहना था कि वह अपने राजनीतिक करियर को ध्यान में रखते हुए 'इंडियन 2' का हिस्सा बने थे। फिल्म में हासन के अलावा काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, गुलशन ग्रोवर सहित कई सितारे नजर आएंगे। यह पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
ऑस्कर के लिए गई थी 'इंडियन'
'इंडियन 2' 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसमें हासन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म को उस वर्ष भारत की ओर से ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी भेजा गया था। ऐसे में अब दर्शक इसकी अगली किस्त के लिए उत्साहित हैं।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं हासन
हासन अब जल्द ही लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'लियो' में नजर आएंगे, जो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में थलापति विजय मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा हासन प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का भी हिस्सा हैं, जो 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। मालूम हो कि नाग अश्विन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' से टकराएगी, जो 11 जनवरी को रिलीज होगी।