कमल हासन की 'इंडियन 2' के बाद आएगी 'इंडियन 3', साथ में हुई दोनों की शूटिंग
1996 में आई कमल हासन की फिल्म 'इंडियन' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। यह उन शुरुआती फिल्मों में शामिल है, जिसे हिंदी में डब किया गया था। 2017 में निर्देशक शंकर ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की थी। हालांकि, पहले सेट पर हुई दुर्घटना और फिर कोरोना महामारी के कारण फिल्म अटक गई। नई जानकारी के मुताबिक फिल्म का दूसरा ही नहीं, बल्कि तीसरा भाग भी बनेगा।
'इंडियन 3' का भी पूरा हुआ 75 फीसदी काम
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडियन' तीन भागों में पूरी होगी। शंकर ने 'इंडियन 2' और 'इंडियन 3' की शूटिंग साथ में की है। 'इंडियन 2' तैयार हो चुकी है, वहीं 'इंडियन 3' का भी 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 'इंडियन 2' का क्लाइमैक्स ही फिल्म को तीसरे भाग की ओर मोड़ेगा। सूत्रों के अनुसार, फिल्म जो कहानी कह रही है और जो संदेश देगी, वह समाज पर प्रभाव डालने वाला है।
ऐसे लिया गया 'इंडियन 3' का फैसला
शंकर शुरू से फिल्म के 3 भाग नहीं बना रहे थे, बल्कि यह फैसला एडिट करते समय लिया गया। जब फिल्म एडिटिंग के लिए आई, तो पता चला कि टीम के पास कुल 6 घंटे की फुटेज है। इस बात पर सभी लोग सहमत हुए कि इसे 2 भागों में बांटा जा सकता है। इसके बाद शंकर ने कहानी पर फिर से काम किया और रोचक तरीके से इसकी 2 फिल्में बना दीं।
1 साल के अंतराल पर आएंगी दोनों फिल्में
शंकर ने 'इंडियन 2' को रोचक क्लाइमैक्स दिया है। 'इंडियन 3' की शुरुआत यहीं से होगी। मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' की तरह इसके दोनों भाग भी एक साल के अंतराल पर आ सकते हैं। 'इंडियन 2' के अगले साल रिलीज होने की चर्चा है। फिल्म में सिद्धार्थ, गुलशन ग्रोवर, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार नजर आएंगे। रकुल प्रीत सिंह और काजल अग्रवाल भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी।
VFX से भरपूर होंगे एक्शन दृश्य
शंकर की अधिकतर फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी तगड़ा VFX इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, इसमें 'रोबोट' या '2.0' जितना भारी VFX नहीं होगा क्योंकि इस फिल्म में ड्रामा ज्यादा है। कई ऐक्शन दृश्य और गाने हैं जहां VFX इस्तेमाल किए जाएंगे। यह पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड में रिलीज किया जाएगा। निर्माता भ्रष्टाचार पर आधारित 'इंडियन' की सफलता को फिर से दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं।