Page Loader
श्रुति हासन ने पिता कमल हासन को बताया नास्तिक, बोलीं- उन्हें भगवान का जिक्र मंजूर नहीं
श्रुति हासन ने पिता कमल हासन को बताया नास्तिक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shrutzhaasan)

श्रुति हासन ने पिता कमल हासन को बताया नास्तिक, बोलीं- उन्हें भगवान का जिक्र मंजूर नहीं

Jul 11, 2025
01:54 pm

क्या है खबर?

जल्द ही कई पैन इंडिया फिल्में रिलीज होंगी। रजनीकांत की 'कुली' का इंतजार भी दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हासन भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इसी सिलसिले में वह आजकल खूब इंटरव्यू दे रही हैं और अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी पर भी बात कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता कमल हासन के नास्तिक होने पर बात की।

बयान

मै एक नास्तिक परिवार मं पली-बढ़ी- श्रुति

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचीं श्रुति ने बताया, "जब मैं बड़ी हो रही थी तो नास्तिकता से भरी हुई थी, लेकिन बाद में मुझे आध्यात्मिकता का एहसास हुआ। हम एक नास्तिक घर में पले-बढ़े, एक गैर-धार्मिक घर में। मेरे पिताजी को यह बात बहुत बुरी लगती है, जब मैं ऐसा कहती हूं, लेकिन हमारे घर में भगवान को कभी कोई जगह नहीं मिली। वो सब कुछ नहीं था, जो दूसरे घरों में होता है।"

दो टूक

"मेरे पिता को टैटू कतई पसंद नहीं और मैंने 4 बनवाए हुए हैं"

श्रुति बोलीं, "पापा तो ऐसे रहे कि अगर मैं उनके पास जाकर ज्योतिष के बारे में कुछ कहूं तो वो मुझे वहां से बाहर निकाल देंगे। हालांकि, उन्होंने बचपन से ही मेरे विद्रोही स्वभाव को देखा है। उन्होंने मुझे कभी वो करने से नहीं रोका, जो मैं करना चाहती हूं। उन्हें टैटू से नफरत है और मैंने 5 टैटू बनवा रखे हैं। पापा ज्योतिष की बात सुनने भर से गुस्सा हो जाते हैं और मेरा इस पर अटूट विश्वास है।"

खुलासा

बचपन में चोरी-छिपे मंदिर जाया करती थीं श्रुति

श्रुति बोलीं, "भगवान के प्रति मेरी आस्था ने मुझे मजबूत बनाया। पिता नास्तिक रहे, इसलिए भगवान का कॉन्सेप्ट तो कभी था ही नहीं।" एक इंटरव्यू में श्रुति ने बताया था कि वह अपने पिता से छिपकर मंदिर जाया करती थी। एक दिन उनके दादा बचपन में चेन्नई में उन्हें एक मंदिर ले गए थे और कहा था कि वह अपने पिता को इस बारे में न बताएं। श्रुति की छोटी बहन अक्षरा हासन भी अपने पिता की तरह नास्तिक हैं।

रिश्ते

कमल ने की 2 शादियां

बता दें कि कमल हासन ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है। हालाकिं, उनकी निजी जिंदगी खूब विवादाें में रही। पहली शादी सफल नहीं हुई, तो फिर दूसरी शादी कमल ने अभिनेत्री सारिका से की। कमल-सारिका 1988 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद उनकी 2 बेटियां श्रुति और अक्षरा हुईं। कमल और सारिका का तलाक तब हुआ, जब अभिनेता को अपनी पत्नी की सहेली गौतमी से इश्क हो गया।