
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को मिली रिलीज तारीख, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेता कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान 'दिल से' और 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी फिल्मों का निर्देशक मणिरत्नम ने संभाली है।
आज यानी 7 नवंबर को कमल अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है।
ठग लाइफ
अगले साल 5 जून को रिलीज होगी फिल्म
'ठग लाइफ' को 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
'नायकन' के बाद कमल और मणिरत्नम के बाद 'ठग लाइफ' दूसरा सहयोग है। इस फिल्म की कहानी कमल और मणिरत्नम ने मिलकर लिखी है।
फिल्म में दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासिर भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
KAMAL HAASAN - MANI RATNAM: ‘THUG LIFE’ ARRIVES ON 5 JUNE 2025... On the occasion of #KamalHaasan's birthday, the makers of #ThugLife offer an exciting glimpse of this much-anticipated film.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 7, 2024
🔗: https://t.co/RSrEndmr72
Mark your calendars: #ThugLife is set for a theatrical… pic.twitter.com/aB88d07igQ