Page Loader
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को मिली रिलीज तारीख, देखिए वीडियो 
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ikamalhaasan)

कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को मिली रिलीज तारीख, देखिए वीडियो 

Nov 07, 2024
12:37 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान 'दिल से' और 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी फिल्मों का निर्देशक मणिरत्नम ने संभाली है। आज यानी 7 नवंबर को कमल अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है।

ठग लाइफ

अगले साल 5 जून को रिलीज होगी फिल्म 

'ठग लाइफ' को 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 'नायकन' के बाद कमल और मणिरत्नम के बाद 'ठग लाइफ' दूसरा सहयोग है। इस फिल्म की कहानी कमल और मणिरत्नम ने मिलकर लिखी है। फिल्म में दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासिर भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो