संगीतकार इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी के निधन पर भावुक हुए कमल हासन, दी श्रद्धांजलि
महान संगीतकार इलैयाराजा की बेटी और गायिका भवतारिणी का 25 जनवरी को निधन हो गया। उन्होंने 47 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पिछले लंबे समय से उनका इलाज श्रीलंका में चल रहा था। भवतारिणी के निधन से मनोरंजन जगत में गम का माहौल है। तमाम सितारे उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कमल हासन ने इलैयाराजा को उनकी बेटी के असामयिक निधन पर सांत्वना दी है।
कमल हासन ने लिखी ये बात
हासन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मेरा दिल दुख रहा है। मुझे नहीं पता कि मैं अपने प्यारे भाई इलैयाराजा को कैसे सांत्वना दूं। मैं यह संदेश लिख उनका हाथ थाम रहा हूं। भवतारिणी की मृत्यु को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इलैयाराजा को इस भारी नुकसान से निपटना होगा। भवतारिणी के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।' इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भवतारिणी का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 6:00 बजे चेन्नई में होगा।